You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हार्दिक पटेल से बड़ा कोई देशभक्त नहीं: केजरीवाल
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक रैली के दौरान पटेल परिवारों को न्याय दिलाने की बात करते हुए हार्दिक पटेल की प्रशंसा की है.
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूरत की एक रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. ये गुजरात के चार दिनों के दौरे का आखिरी दिन था.
गुजरात में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. केजरीवाल ने सूरत सभा में कहा, "गुजरात में होने वाला अगला चुनाव केवल चुनाव नहीं क्रांति होगी. हार्दिक पटेल से बड़ा कोई देशभक्त नहीं."
ग़ौरतलब है कि हार्दिक पटेल वो युवा नेता हैं जो पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे और उनके नेतृत्व में हुई कुछ बड़ी रैलियों के बाद हिंसा भी हुई थी.
हार्दिक पटेल के बारे में एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया और वो कई महीने जेल में रहने के बाद ज़मानत पर रिहा हुए थे.
रैली के पहले अरविंद मेहसाना और अहमदाबाद में पिछले साल पटेल आंदोलन के समय पुलिस फायरिंग में मारे गए युवकों के परिवार वालों से मिले.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "गुजरात में माहौल वाकई दिल दहला देने वाला है. अगर कोई गुजरात के अंदर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएगा वो कुचल दिया जाएगा. ये आतंकवादी नहीं हमारे देश के नागरिक हैं. इनको क्यों गोली मारी गई."
वहीं सभा के पहले आप के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल ने अमित शाह पर रैली को विफल करने की कोशिश का आरोप लगाया.
भारत की ओर से भारत-पाक सरहद पर सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के बयान के चलते सूरत समेत कई जगहों पर उनका विरोध भी हुआ. उनकी आलोचना करते हुए पोस्टर लगाए गए थे.
लेकिन इस आम सभा में जुटी भीड़ ने गुजरात में भाजपा और कांग्रेस को चिंता में जरूर डाल दिया है.