You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रविशंकर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल पर साधा निशाना
'सर्जिकल स्ट्राइक' को लेकर सरकार से सबूत मांगने पर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पाटी के नेता और दिर्ल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक लड़ाई में कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि सेना के मनोबल गिरे और वह अपमानित महसूस करे.
उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने उड़ी हमले पर पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया है और हमने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर दिया है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल को राजनीति और देशहित को आपस में मिलाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का बयान आज पाकिस्तान के अख़बारों की सुर्खियां बनी हैं.
हालांकि कुछ पाकिस्तानी अख़बरों ने केजरीवाल की ख़बर छापी है लेकिन इसमें उन्होंने केजरीवाल की तारीफ़ न करते हुए उन्हें मोदी की तरह बताया है.
केजरीवाल ने सोमवार को जारी एक वीडियो में भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ़ करते हुए नज़र आए थे. इसमें उन्होंने कुछ विदेशी मीडिया हाउसों और संयुक्त राष्ट्र के एक बयान का संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वो पाकिस्तान का मुंह बंद करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत दे दें.
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान पर भी आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यह बताएं कि क्या चिदंबरम का बयान ही पार्टी का आधिकारिक रुख़ है.
हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक की तत्काल समर्थन किया था. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देर से ही सही सरकार की इस कार्रवाई का समर्थन किया था.
उन्होंने कहा कि चूंकि चिदंबरम कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण नेता हैं और केंद्र सरकार में जि़म्मेदार पदों पर रहे हैं, इसलिए हम उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस पार्टी से जवाब मांग रहे हैं.