'भूत भगाने' को सरकारी अस्पताल में तांत्रिक!

इमेज स्रोत, SHURAIH NIAZI
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्य प्रदेश में सागर ज़िले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अंदर एक गर्भवती महिला के साथ इलाज के नाम पर एक मारपीट का मामला सामने आया है.
मेडिकल कॉलेज के अंदर कथित तांत्रिक महिला की पिटाई करता रहा. पिटाई की ये घटना सीसीटीवी में क़ैद हुई है.
मामला शनिवार का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सागर ज़िले के गांव की महिला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी.
वो रात के वक़्त चिल्लाती थी. इसके चलते उसके परिवार वालों ने तांत्रिक को मेडिकल कॉलेज में बुला लिया.
तांत्रिक ने अस्पताल परिसर के अंदर ही महिला को बैठा कर उसके बाल पकड़ कर खींचे और मारपीट की.

इमेज स्रोत, SHIRAIH NIAZI
पूरे तीन घंटे तक महिला के साथ तंत्र विद्या के नाम पर मारपीट की गई. अर्चना के पति भानु चढ़ार का दावा है कि तांत्रिक उसकी पत्नी पर लगे 'भूत को भगाने' में कामयाब रहा.
हालांकि इस मामलें में पुलिस से कोई शिकायत नही की गई है, लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन, डॉक्टर जेएन सोनी का कहना है "इस तरह से अस्पताल के अंदर झाड़-फूंक करवाना गंभीर मामला है. मैं मामले की जांच करवा रहा हूं. जांच में जो भी बात सामने आएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












