पाकिस्तान तक अपनी बात पहुंचा दी: मोदी

इमेज स्रोत, EPA
मुंबई पर 26/11 के हमलों के कथित मास्टरमाइंड ज़कीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में ज़मानत मिलने के मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि भारत ने पाकिस्तान तक अपनी बात उचित शब्दों में पहुंचा दी है.
पेशावर के स्कूल पर चरमपंथियों के हमले 132 बच्चों के मारे जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने फिर दुख प्रकट किया.
पीड़ा और सदमा

इमेज स्रोत, Reuters
पेशावर घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान से अपेक्षा है कि अभी-अभी उनके यहां जो भयंकर घटना घटी है, उससे पाकिस्तान को जितनी पीड़ा हुई है, हर भारतीय को उससे रत्ती भर भी कम पीड़ा नहीं हुई है."
मोदी का कहना था, "उसके (पेशावर की घटना के) तुरंत बाद इस तरह का रवैया दुनियाभर के हर मानवतावादी के लिए सदमा पहुंचाने वाला है.''
उन्होंने ये भी कहा कि सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विस्तार से सदन में अपना बयान देंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








