BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 मई, 2009 को 04:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पिता' नहीं चाहता बच्ची मैडोना को मिले
फ़ाइल चित्र
माना जा रहा है कि पॉप गायिका मैडोना जिस बच्ची को गोद लेना चाहती हैं, उसके पिता ने कहा है कि वो इसके खिलाफ़ हैं.

जेम्स कमबेवा ने एक अमरीकी टीवी स्टेशन से बाचतीत में कहा कि वो मर्सी नाम की बच्ची का ख़्याल रख पाएँगे हालांकि वे कभी उससे मिले नहीं है.

उन्होंने कहा कि वे मर्सी को मलावी नागरिक की तरह बड़ा करना चाहते हैं.

मैडोना ने मर्सी को गोद लेने के लिए अर्ज़ी दी थी लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया था. मैडोना ने अब अपील दायर की है जिस पर सुनवाई सोमवार को होगी.

मैडोना ने मलावी से डेविड नाम के एक बच्चे को भी गोद लिया है.

सीबीएस टीवी पर बातचीत में जेम्स कम्बेवा ने कहा, "मैं गले में एक हार पहनता हूँ जिसमें बेटी का नाम है हालांकि मैं उससे कभी मिला नहीं हूँ. मैं उसका ध्यान रखना चाहता हूँ. वो मलावी की है और मैं चाहता हूँ कि वो यहाँ की संस्कृति में पले बढ़े."

वहीं मैडोना के प्रवक्ता ने कहा है,वे नहीं जानतीं कि क्या जेम्स मर्सी के पिता हैं या नहीं. हमें सिर्फ़ इतना ही पता है कि मर्सी जन्म से ही अनाथालय में है.

मर्सी को गोद लेने की मैडोना की अर्ज़ी पिछले महीने ठुकरा दी गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मैडोना अब भी गोद लेने की ख़्वाहिशमंद
13 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बच्चे को लेकर मैडोना फिर विवाद में
27 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडाना का तलाक़ बिना लेनदेन
21 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना दुनिया की सबसे अमीर गायिका
31 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>