|
टूटा उम्मीदों का तारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ओर जहाँ भारत एआर रहमान को गोल्डन ग्लोब मिलने का जश्न मना रहा है वहीं ऑस्कर में भारत को निराशा हाथ लगी है. आमिर खान की फ़िल्म तारे ज़मीं पर ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है. ‘तारे ज़मीं पर’ को भारत की ओर से विदेशी भाषा की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए नामांकित किया गया था. अब तक केवल तीन भारतीय फि़ल्में ही विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर अकादमी की ओर से नामांकित हुई हैं- मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान. इस बार लोगों की उम्मीदें तारे ज़मीं पर टिकी हुई थीं लेकिन ये अगले दौर में जगह बनाने में विफल रही. 81वें ऑस्कर समारोह में विदेशी भाषा श्रेणी में नौ फ़िल्मों को अगले दौर की वोटिंग के लिए चुना गया है. कुल 65 फ़िल्मों को शुरु में चुना गया था. जिन नौ फ़िल्मों को अगले दौर के लिए चुना गया है उनमें शामिल हैं वाल्टज़ विद बशीर (इसराइल), रिवांचे (ऑस्ट्रिया), द निसेसिटिज़ ऑफ़ लाइफ़ (कनाडा), द क्लास ( फ़्रांस), द बादेर मेनहॉफ़ कॉम्पलेक्स (जर्मनी), डिपार्चर्स ( जापान), टियर दिस हार्ट आउट ( मेक्सिको), एवरलास्टिंग मोमेटंस (स्वीडन) और थ्री मॉन्किज़ (तुर्की). फ़्रांस की फ़िल्म द क्लास को पिछले वर्ष कान फ़िल्म समारोह में पुरस्कार मिला था जबकि इसराइल की वाल्टज़ विद बशीर को गोल्डन ग्लोब मिला है. अब इन नौ फ़िल्मों में से पाँच फ़िल्में शॉर्टलिस्ट की जाएँगी. न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलेस में विशेष समितियाँ ये सारी फ़िल्में देखेंगी. नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को जाएगी और ऑस्कर समारोह 22 फ़रवरी को होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें रहमान गोल्डन ग्लोब के हक़दार थे: अमिताभ13 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर-शाहरुख़ साथ-साथ12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रहमान ने रचा इतिहास12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||