|
हर्स्ट ने ख़रीदा पेरिस का 'अश्लील' पोर्ट्रेट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटिश कलाकार डेमियन हर्स्ट ने अमरीका की रईस अभिनेत्री पेरिस हिल्टन का वो पोर्ट्रेट ख़रीद लिया है जो अश्लील पत्रिकाओं की तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है. लेकिन इसके लिए उन्होंने कितनी राशि अदा की, इस बारे में कुछ नहीं बताया. पेरिस-2008 नाम का यह कोलाज जोनाथन येउ ने बनाया है जो पूर्व कंज़र्वेटिव मंत्री टिम के पुत्र हैं. येउ इससे पहले रूपर्ट मर्डोक और एंड्रू लॉयड वैबर के पोर्ट्रेट बना चुके हैं. येउ ने पोर्ट्रेट बनाने के लिए वयस्कों पत्रिकाओ का प्रयोग 2004 में शुरू किया था जब व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का पोर्ट्रेट बनाने के आदेश को रद्द कर दिया था. अड़तीस वर्षीय इस कलाकार ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पहली आधिकारिक पोर्ट्रेट बनाई थी जिसका अनावरण जनवरी में किया गया था. इससे पहले हर्स्ट की कलाकृतियों की दो दिन की नीलामी ने रिकार्ड बनाया था जो एक ही कलाकार के लिए समर्पित थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति पद की दौड़ में पैरिस हिल्टन!06 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||