|
डॉक्टर को पहले पता नहीं लगा: कायली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई पॉप गायिका कायली मिनोग ने अमेरिका में एक टीवी साक्षात्कार के दौरान कहा है कि उनके स्तन कैंसर की जानकारी उन्हें अपनी पहली जांच के बाद नहीं मिली. कायली ने कहा कि उन्होंने जिस डॉक्टर से पहले सलाह ली उसने तो कहा कि कायली बिल्कुल स्वस्थ हैं. कायली ने बताया, "ज़रूरी नहीं कि अगर कोई सफेद कोट पहने है और बड़े-बड़े उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा है तो वो हमेशा सही जांच ही करेगा." कायली ने कहा कि सभी महिलाओं को समय-समय पर स्तन कैंसर के लिये जांच करवाते रहना चाहिए और ज़रूरत पड़े तो एक से ज़्यादा डॉक्टर से मशविरा ले लेना चाहिए. कायली को अपने स्तन कैंसर के बारे में 2005 में पता लगा जिसके बाद उन्होंने उसका उपचार करवाया. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो अन्य महिलाओं से ऐसी बातें सुन चुकी थीं कि वो डॉक्टर के पास जाँच के लिए गईं और डॉक्टर ने जाँच के ग़लत नतीजे बता दिए. कायली ने कहा, "मैं ये कहकर दूसरों को डराना नहीं चाहती मगर ये एक तथ्य है." उन्हें स्तन कैंसर होने की ख़बर जब सामने आई तो उसके बाद से विशेषज्ञों ने स्तन कैंसर को लेकर महिलाओं के बीच ज़्यादा जागरूकता पाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कैंसर से जूझ रही हैं काइली मिनोग17 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस काइली मिनोग का सफल आपरेशन21 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी10 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||