|
'आई एम लेजेंड' की बेहतरीन शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ की नई फ़िल्म आई एम लीजेंड को अमरीका के बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड ओपनिंग मिली है. अपने पहले तीन दिनों में इस फ़िल्म ने सात करोड़ 65 लाख डॉलर कमाए हैं. दिसंबर के महीने में किसी भी फ़िल्म को मिली ये सबसे अच्छी ओपनिंग है. वर्ष 2003 में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स रिटर्न: ऑफ़ द किंग ने तीन करोड़ छह लाख डॉलर कमाए थे. इस फ़िल्म में विल स्मिथ पृथ्वी पर बचे अंतिम व्यक्ति का रोल निभा रहे हैं. क्रिसमस मूड विल स्मिथ ने इससे पहले इंडिपेन्डेंस डे,मेन इन ब्लैक, अली और द परसूट ऑफ़ हैप्पीनेस जैसी फ़िल्में दी हैं. फ़िल्म अली और द परसूट ऑफ़ हैप्पीनेस के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था. विल स्मिथ पिछले साल भारत के दौरे पर भी आए थे और उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड के संगम पर ज़ोर देने के बात कही थी. अब उनकी नई फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्सुकता है. वैसे पिछले कई हफ़्तों से अमरीका के बॉक्स ऑफ़िस पर मंदी सी छाई हुई थी. इनदिनों बॉक्स ऑफ़िस के पहले पाँच में ज़्यादातर ऐसी फ़िल्में हैं जो क्रिसमस मूड की हैं जैसे द परफ़ेक्ट हॉलीडे और परियों की कहानी पर बनी एनचान्टि़ड. | इससे जुड़ी ख़बरें हॉलीवुड के पटकथा लेखक हड़ताल पर06 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस टॉम क्रूज़ पर जर्मनी में लगा प्रतिबंध हटा 14 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्पाइडरमैन-3 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड06 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड-बॉलीवुड का संगम हो: विल स्मिथ23 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||