BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अगस्त, 2007 को 09:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या भूलें क्या याद करें...

विभाजन
विभाजन के दिनों की यादें वे यादें कैमरे के लेंस में भी क़ैद हैं
भारत और पाकिस्तान की आज़ादी की साठवीं वर्षगांठ पर कई आयोजन हुए. भविष्य की योजनाएँ बनीं तो अतीत के पन्ने भी खंगाले गए.

और बात अतीत की हो तो विभाजन की त्रासदी को कैसे भुलाया जा सकता है.

बीबीसी हिंदी रेडियो और ऑनलाइन ने भी इस विषय को उठाया और कई कार्यक्रम किए.

साल दर साल इस घटना का ज़िक्र, उससे जुड़ी यादें, वे भयावह मंज़र. जिस पीढ़ी ने तब जन्म भी नहीं लिया था वे भी इस घटना से अच्छी तरह वाक़िफ़ हो गई है.

बार-बार यह सवाल भी सिर उठाता है कि क्या पुरानी बातों को याद करना और गड़े मुर्दे उखाड़ना उचित है.

फ़िल्मों पर सवाल

विभाजन पर जब कोई फ़िल्म बनी है तो आलोचकों ने यह बात दोहराई है. चाहे वह गर्म हवा हो, पिंजर हो या फिर तमस हो.

 इस बात को कैसे नकारा जा सकता है कि इतिहास का वह काला अध्याय हमें विरासत में मिला है जिसे हम चाहें न चाहें अपने अतीत से उखाड़ कर फेंक नहीं सकते.

इस बात पर सवाल उठे कि अब उन दिनों की याद दिला कर क्या हासिल होने जा रहा है. सिवाय इसके कि पुराने ज़ख़्म फिर हरे हों.

ठीक है, दुख भरे दिनों को भुला देना ही अच्छा लेकिन इस बात को कैसे नकारा जा सकता है कि इतिहास का वह काला अध्याय हमें विरासत में मिला है जिसे हम चाहें न चाहें अपने अतीत से उखाड़ कर फेंक नहीं सकते.

भारत के इतिहास के पन्ने जब-जब खुलेंगे, ब्रितानी शासन के अंत और एक नए भारत के उदय की बात छिड़ेगी तो विभाजन की बलि चढ़े उन अनगिनत स्त्री, पुरुषों और मासूम बच्चों के ख़ून के छींटे छिपाए नहीं छिप पाएँगे.

घाव पर मलहम लगा कर उसे ठीक किया जा सकता है लेकिन उसके गहरे निशानों को छिपाना आसान नहीं है.

नई पीढ़ी को भी अपने पूर्वजों की ग़लतियों से सबक़ सीखना होगा.

वे ग़लतियाँ फिर न दोहराई जाएँ इसलिए उनकी भयावह तस्वीर कभी-कभी दिखाने में मुझे नहीं लगता कोई हर्ज है.

(आप इस लेख से सहमत या असहमत हों तो अपने विचार hindi.letters@bbc.co.uk पर भेजें.)

भारतआज़ादी: विशेष कार्यक्रम
भारत की आज़ादी के साठ 60 वर्ष पूरे होने पर सुनिए विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला.
बँटवारे का दर्द
1947 में बँटवारे का दर्द झेलने वालों की कहानी...उन्ही की ज़बानी...
क्रिस्टोफ़र बोमांटजल्दबाज़ी में बंटवारा...
दावा किया गया है कि मात्र दो लोगों ने भारत-पाकिस्तान की तक़दीर तय कर दी.
लाल क़िलाआज़ाद भारत: घटनाक्रम
आज़ादी के साठ साल में भारत में हुई प्रमुख घटनाओं का घटनाक्रम.
इससे जुड़ी ख़बरें
'देश का अच्छा समय आना अभी बाक़ी'
15 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
आज़ाद भारत का घूमता आईना
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बँटवारे के साए में भारत-पाक संबंध
10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'मात्र दो लोगों ने तय किया विभाजन'
12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>