BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वॉल स्ट्रीट ख़रीदने की कोशिश में मरडॉक
रूपर्ट मरडॉक
मरडॉक का मीडिया साम्राज्य कई देशों में फैला है
ख़बर है कि मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती रूपर्ट मरडॉक दुनिया के सबसे प्रभावशाली कारोबारी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल को ख़रीदने जा रहे हैं.

रूपर्ट मरडॉक की कंपनी न्यूज़ कॉर्प ने वॉल स्ट्रीट की प्रकाशक कंपनी डॉउ जोंस को ख़रीदने के लिए पाँच अरब डॉलर की पेशकश की है.

शुरुआत में इस पेशकश का डॉउ जोंस पर नियंत्रण रखनेवाले बेनक्राफ्ट परिवार ने विरोध किया था.

ऐसी ख़बरें थीं कि बेनक्राफ्ट परिवार मरडॉक के प्रबंधन के तरीके को लेकर चिंतित था. उसका मानना था कि इससे वॉ़ल स्ट्रीट जर्नल की संपादकीय निष्पक्षता की नीति पर असर पड़ सकता है.

लेकिन वॉल स्ट्रीट की वेबसाइट में ख़बर लगी है कि परिवार के अनेक सदस्य इस सौदे के पक्ष में हो गए हैं और इससे लगता है कि यह सौदा हो जाएगा.

अगर ये सौदा हो जाता है तो रूपर्ट मरडॉक की पहुँच फ़ॉक्स न्यूज़ और न्यूयॉर्क पोस्ट से आगे निकल जाएगी और उनका दखल कारोबारी मीडिया के क्षेत्र में भी हो जाएगा.

मरडॉक ने सबसे पहले मई में ये पेशकश की थी और उन्होंने कंपनी के शेयरों की कीमत से लगभग दोगुनी कीमत अदा करने का प्रस्ताव रखा था.

ग़ौरतलब है कि न्यूज़ कॉरपोरेशन दुनिया में कई बड़ी मीडिया कंपनियों का मालिक है जिनमें ब्रिटेन के द सन और द टाइम्स अख़बार, स्काई टीवी और अमरीका का फ़ॉक्स टीवी शामिल हैं.

भारत का स्टार टीवी रूपर्ट मरडॉक के मीडिया ग्रुप न्यूज़ कॉर्प का ही हिस्सा है.

रूपर्ट मरडॉकमरडॉक के साथ लंच
रूपर्ट मरडॉक के साथ लंच करने के लिए न्यौते की बोली लगाई जा रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मरडॉक के साथ लंच की बोली
18 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्टार पर संकट बरक़रार
16 जुलाई, 2003 | कारोबार
मरडॉक को भारी नुकसान
14 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>