|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टार से बीस्काईबी चले जेम्स मरडॉक
एशिया के लोकप्रिय सैटेलाइट टीवी नेटवर्क स्टार टीवी के प्रमुख जेम्स मरडॉक अब लंदन जा रहे है. ब्रिटेन की सैटेलाइट टीवी कंपनी बीस्काईबी ने उन्हें अपना नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है. तीस वर्षीय जेम्स मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती रूपर्ट मरडॉक के बेटे हैं. बीस्काईबी और स्टार टीवी दोनो ही रूपर्ट मरडॉक के मीडिया ग्रुप न्यूज़ कॉर्प का हिस्सा हैं. इस कारण जेम्स की उम्मीदवारी पर काफ़ी विवाद खड़ा हो गया था. कुछ संस्थागत निवेशकों के अनुसार उनके पास इस पद को संभालने के लिए पर्याप्त अनुभव नहीं है. लेकिन बीस्काईबी के बोर्ड का मानना था कि "जेम्स इस काम के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं." स्टार की सफलता जेम्स मरडॉक ने अमरीकी बिज़नेस स्कूल हारवर्ड में अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी. उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दूरसंचार कंपनी वन-टेल को स्थापित करने में मदद की. लेकिन ये कंपनी चल नहीं पाई. मई 2000 में जब जेम्स ने स्टार टीवी की कमान संभाली तो यह अपने मुख्य बाज़ार भारत में तीसरे नंबर पर था. पहले नंबर पर था जीटीवी और दूसरे पर सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क. लेकिन उसके बाद के तीन वर्षों में स्टार टीवी पहले नंबर पर पहुँच गया है. उसके मनोरंजन चैनल स्टार प्लस के कार्यक्रम काफ़ी लोकप्रिय हैं और इस कारण मिल रहे विज्ञापनों से उसकी आय अच्छी है. चुनौतियाँ जेम्स के समर्थक भारत में स्टार टीवी की सफलता को एक बड़ी उपलब्धि बताते हैं. लेकिन बीस्काईबी में उन्हें कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बीस्काईबी के वर्तमान मुख्य कार्यकारी टोनी बॉल ने कंपनी को ब्रिटेन का सबसे बड़ा सैटेलाइट टीवी नेटवर्क बना दिया है. बीस्काईबी के ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी बनाए रखना जेम्स की सबसे बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा उन्हें संस्थागत निवेशकों का विश्वास भी जीतना होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||