BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 मार्च, 2007 को 22:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईशा के करियर को लेकर परेशान हैं हेमा

ईशा-फ़रदीन
हेमा मालिनी ईशा के करियर ग्राफ़ को लेकर परेशान हैं
हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल की ‘जस्ट मैरिड’ के रिलीज़ से चार दिन पहले ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ सिनेमा घर में जा कर देखी. उनको उस दिन बुरा सरदर्द था मगर उन्हें यह देखना था कि दोनों फ़िल्मों की कहानी कहीं एक सी तो नहीं है.

फ़रहान अख़्तर निर्मित ‘हनीमून’ भी प्रीतिश नंदी की बनाई ‘जस्ट मैरिड’ की तरह हनीमून मनाते हुए कुछ जोड़ों की कहानी है. लेकिन ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ तो फिर भी थोड़ी बहुत चल गई, ‘जस्ट मैरिड’ तो कहीं भी चल नहीं पाई.

जनता ने फ़रदीन खान और ईशा देओल की इस फ़िल्म को मानो रिजेक्ट ही कर दिया.

इसके पहले हफ़्ते के कलेक्शन देख कर हेमा मालिनी का सर वापस दुखने लगा होगा. इस बार तनाव से क्योंकि बेटी ईशा का करियर टेक ऑफ़ ही नहीं हो रहा है.

‘धूम’ के बॉक्स ऑफ़िस पर चलने के बावजूद ‘धूमः2’ में ईशा नहीं थी, वरना शायद अभी तक ईशा ने चार-पाँच फ़िल्में तो साइन कर ही ली होतीं.

***********************************************

शाहरुख़-करण की 'ख़ान'

शाहरुख खान और करण जौहर
शाहरुख खान और करण जौहर ने दुबई में कुछ समय साथ बिताया

शाहरुख़ ख़ान 22 मार्च को बतौर मुख्य अतिथि एक दिन के लिए दुबई गए थे. बच्चों की परीक्षा चल रही है इसलिए शाहरुख बीवी गौरी को नहीं ले जा सके. उनके सबसे प्रिय दोस्त करण जौहर उनके साथ गए थे.

ज़ाहिर है उन्हें साथ बिताने के लिए जो समय मिला उसमें दोनों ने करण की शुरू होने वाली फ़िल्म ‘ख़ान’ के बारे में बातें की. वैसे ‘खान’ टाइटल करण को मिल नहीं रहा है.

उधर 27 मार्च को करण और प्रणय रॉय दिल्ली में अपने नए मनोरंजन चैनल का ऐलान एक प्रेस कॉंफ्रेंस में करेंगे.

और करण की बात निकली तो आप को बता दें कि इस साल भी ज़ी सिने अवार्ड का कार्यक्रम करण ही पेश करेंगे.

यह लगातार चौथा साल है जब करण ये शो पेश करेंगे. लगता है निर्माता- निर्देशक और टेलीविज़न शो होस्ट करण जौहर के पास कई सारे दूसरे करियर भी हैं.

***********************************************

संजू बाबा के हिसाब से हो रही है शूटिंग

जिन फ़िल्मों में संजय दत्त काम कर रहे हैं, वो निर्माता उनकी तारीख़ों को लेकर तनाव में हैं

संजय दत्त और उनकी नई दोस्त मान्यता आज कल पार्टियों में कभी-कभी साथ में जाते हैं. जैसे पिछले हफ़्ते ये दोनों संजू बाबा के जीजा कुमार गौरव और दूसरे जीजा ओवन के साथ नज़र आए.

वैसे पहले सुनते थे कि संजय की बहन इस उभरते रिश्ते से नाखुश हैं. लेकिन अगर दोनों बहनों के पति संजय और मान्यता के साथ पार्टी कर रहे हैं तो लगता है बात बदल रही है.

संजय दत्त से याद आया. हर वो निर्माता जिसकी फ़िल्म में संजय काम कर रहे हैं वो अपनी शूटिंग उनकी तारीख़ों के अनुसार रखते हैं क्योंकि संजय को आए दिन कोर्ट में हाज़िर होना पड़ता है.

निर्माता इस बात से भी डरे हुए हैं कि कहीं संजय दत्त को कोर्ट जेल का फ़ैसला न सुना दे. इंदर कुमार और अशोक ठाकरिया भी ऐसे दो निर्माता हैं जो संजय के साथ फ़िल्म बना रहे हैं और तनाव में जी रहे हैं.

उनकी ‘धमाल’ करीब 60 प्रतिशत तैयार है. लेकिन संजय दत्त के पास अप्रैल में डेट होने के बावजूद इंदु-अशोक ‘धमाल’ अगले महीने शूट नहीं कर सकते हैं. वो इस लिए कि फ़िल्म के दूसरे हीरो अरशद वारसी इन दिनों विदेश में विवेक अग्निहोत्री की ‘गोल’ की शूटिंग कर रहे हैं.

अरशद भारत मई में लोटेंगे. इसकी वजह से ‘धमाल’ की शूटिंग अब मई में ही होगी. वैसे सुना जाता है कि ‘गोल’ के सेट पर काफ़ी टेंशन हो रहा है. शूटिंग के कार्यक्रम सही तरीके से नहीं बनाए गए हैं इसलिए समय काफ़ी ज़्यादा लग रहा है.

***********************************************

बरक़रार है ऋतिक से क़रार

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने एडलैब्स के साथ डील साइन की है

मीडिया में ख़बर छपी है कि ऋतिक रोशन और एडलैब्स के बीच 30 करोड़ रुपए का तीन फ़िल्मों का समझौता रद्द हो गया है.

ऋतिक के पिताजी राकेश रोशन से जब सवाल किया गया कि ऐसा क्यों हुआ तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया,‘‘ऐसा कुछ भी नहीं है. डील टूटने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. सारी की सारी मनगढ़ंत कहानी है.’’

इसका मतलब है ऋतिक रोशन एडलैब्स के लिए साढ़े चार साल में तीन फ़िल्में करेंगे.

**********************************************

सुभाष घई के नए 'स्टार हीरो'

सुभाष घई
सुभाष घई को नए हीरो अनुराग सिंहा पर काफ़ी भरोसा है

अगर हम शो मैन सुभाष घई की बात मानते हैं तो उनकी आने वाली फ़िल्म ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ के रोमांटिक हीरो अनुराग सिन्हा का भविष्य बहुत उज्जवल है. घई का कहना है कि अनुराग में वो बात है जो उन्हें बड़ा स्टार बना सकती है.

सुभाष घई ने अनुराग को पुणे के फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया से चुना और उनके काम से इतना ख़ुश है कि वो उन्हें दो तीन और फ़िल्मों के लिए साइन करने की सोच रहे हैं.

घई कहते हैं,‘‘अगर अनुराग ने सही फ़िल्में साइन की और अपने करियर को सही तरीके से हैडल किया तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता.’’

वाह! ख़ुद सुभाष घई से ऐसे शब्द ज़्यादा नहीं सुनने को मिलते हैं. इससे पहले घई ने माधुरी दीक्षित की काबिलियत पर ऐसा भरोसा दिखाया था और माधुरी सुपरस्टार बन गई. देखना है कि अनुराग सिन्हा अगले सुपरस्टार या फिर पहले सिर्फ़ एक भरोसेमंद स्टार बनते हैं या नहीं.

नाना पाटेकरनाना का भी भाव बढ़ा
नाना पाटेकर अब एक फ़िल्म के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपए मांगने लगे हैं.
अभिषेकअभिषेक का बेंटले प्रेम
अभिषेक इनदिनों तोहफ़े में मिली बेंटले कार चलाते नहीं थकते.. साथ में होती हैं ऐश.
श्रीदेवीश्रीदेवी की वापसी?
फ़िल्मफ़ेयर समारोह में जलवा बिखेरने वाली श्रीदेवी की वापसी की अटकलें.
इससे जुड़ी ख़बरें
नाना पाटेकर का भी भाव बढ़ा
17 मार्च, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>