|
बाफ्टा में 'द क्वीन' सर्वश्रेष्ठ फिल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के शाही परिवार की उथल पुथल भरी ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्म ' द क्वीन ' को ब्रिटिश अकेडमी अवार्ड ( बाफ्टा )में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का सम्मान दिया गया है. प्रिंसेस डायना की मृत्यु और इस दौरान शाही परिवार की समस्याओं पर बनी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है अभिनेत्री हेलेन मिरेन ने जिन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया. इससे पहले हेलेन मिरन को इसी भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिल चुका है और इसके साथ ही ऑस्कर के लिए उनकी दावेदारी और मज़बूत हो गई है. उल्लेखनीय है कि द क्वीन को बाफ्टा अवार्ड के दस वर्गों में नामांकन मिले थे. अवार्ड जीतने के बाद भाषण देते हुए हेलेन रो पड़ीं और उन्होंने अभिनेता इयान रिचर्डसन को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी पिछले दिनों मृत्यु हो गई है. द लास्ट किंग ऑफ स्कॉटलैंड
बाफ्टा में एक और फ़िल्म को भारी सफलता मिली द लास्ट किंग ऑफ स्कॉटलैंड. युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन के जीवन पर बनी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले फॉरेस्ट व्हीटैकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला. इसी फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ ब्रितानी फ़िल्म का अवार्ड भी दिया गया. व्हीटैकर ने अवार्ड मिलने के बाद कहा ' यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि किसी अन्य देश के विषय पर बनी फ़िल्म में अभिनय करना कठिन होता है. मुझे लग रहा है कि मैं पूरी दुनिया का निवासी बन गया हूं.' ब्रितानी फ़िल्म निर्माता पॉल ग्रीनग्रास को उनकी फ़िल्म यूनाइटेड 93 के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया. कम पैसे में बनी कॉमेडी फ़िल्म लिटिल मिस सनसाइन को स्क्रीनप्ले के लिए और एलन अरकिन को इसी फ़िल्म में सहायक भूमिका के लिए अवार्ड मिले हैं. द क्वीन के बाद जिस फ़िल्म को बाफ्टा में सबसे अधिक नामांकन मिले थे वो थी जेम्स बांड सीरिज़ की कैसिनो रोयाल लेकिन इसे सिर्फ एक ही अवार्ड मिला वो भी साउंड कैटेगरी में. | इससे जुड़ी ख़बरें ओम पुरी को 'ऑर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एंपायर'23 जुलाई, 2004 | पत्रिका बाफ़्टा में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का बोलबाला16 फ़रवरी, 2004 | पत्रिका क्रिकेट के बहाने एक समाज पर फ़िल्म10 अक्तूबर, 2003 को | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||