BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 फ़रवरी, 2007 को 03:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ब्लैक फ़्राइडे' आख़िर दर्शकों तक पहुँचेगी

ब्लैक फ़्राइडे का एक दृश्य
ब्लैक फ़्राइडे के निर्देशक का कहना है कि इसमें अधिकांश हिस्सा वास्तविक घटनाओं पर आधारित है
लंबी कानूनी अड़चनों का सामना करने के बाद आख़िर फ़िल्म 'ब्लैक फ्राइडे' रिलीज़ के लिए तैयार है.

1993 के मुंबई बम धमाकों पर बनी यह फ़िल्म शुक्रवार नौ फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है. वैसे यह फ़िल्म 2004 में बनकर तैयार हो गई थी.

इससे पहले मुंबई बम कांड के एक अभियुक्त की अपील पर इस फ़िल्म पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी. लेकिन बम कांड के ज़्यादातर मामलों के फ़ैसले आ जाने के बाद कोर्ट ने इसे दिखाने की अनुमति दे दी है.

दरअसल पत्रकार हसन ज़ैदी ने मुंबई धमाकों पर 'ब्लैक फ्राइडे' नाम की किताब लिखी थी.

इस किताब में उस घटना से जुड़े व्यक्तियों,प्रसंगों और घटनाओं के बारे में उन्होंने लिखा था.

उनकी ही किताब से प्रेरित होकर डाइरेक्टर अनुराग कश्यप ने ये फ़िल्म बनाई है.

अनुराग कहते हैं, "फ़िल्म के प्रोड्यूसर अरिंदम मित्रा ने मुझे एक मैनुस्क्रिप्ट पढ़ने को दी थी जिसे हसन ज़ैदी साहब ने लिखा था, मित्रा इस पर एक सीरियल बनाना चाहते थे. इसे पढ़ने के बाद मैं इतना ज़्यादा प्रभावित हुआ कि मैने इस पर फ़िल्म बनाने का फैसला किया."

वे बताते हैं कि ब्लैक फ्राइडे 1993 के उस बम कांड में शामिल व्यक्तियों का चित्रण करने की कोशिश है जिन्होंने इस भयावह घटना को अंजाम दिया.

अनुराग का कहना है कि ये फ़िल्म कोई नज़रिया पेश नहीं करती, वे कहते हैं, "देखिए हमने केवल चरित्रों और स्थितियों को पेश किया है."

वे इसे फ़िल्म से ज़्यादा 'डॉक्यू-ड्रामा' मानते हैं.

तीन साल बाद

वास्तविक घटनाओं पर फ़िल्म बनाना बॉलीवुड के फ़िल्मकारों की प्राथमिकता नहीं रही है क्योंकि अक्सर ऐसी फिल्में कानूनी पचड़े में फँस कर रह जाती हैं.

अनुराग कश्यप
लंबा इंतज़ार करना पड़ा अनुराग कश्यप को

'ब्लैक फ्राइडे' के साथ भी यही हुआ,ये फ़िल्म 2004 में बन कर तैयार हो गई थी, लेकिन कोई तीन साल बाद ये दर्शकों के सामने आने जा रही है.

निर्देशक अनुराग कश्यप कहते हैं कि उन्होंने पूरी कोशिश की है कि सही तथ्य लोगों तक पहुंचे. जब उनसे पूछा कि कहानी में कुछ काल्पनिक कथा भी जोड़ी गई है तो उनका कहना था, "पूरी कहानी वास्तविक है, केवल तीन दृश्यों में हमने थोड़ा सी कहानी का इस्तेमाल किया है."

अनुराग कश्यप इससे पहले राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म ‘’सत्या’’ का लेखन कर चुके हैं.

वैसे उनकी पहली फ़िल्म ‘’पाँच’’ थी जो कि अभी तक रिलीज़ नहीं हो पाई है.

आजकल अनुराग जॉन अब्राहम के साथ अपनी एक और फ़िल्म ‘’नो स्मोकिंग’’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>