|
बीबीसी पत्रिका का विस्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमने आपसे वायदा किया था कि बीबीसी पत्रिका का स्वरूप आपकी ज़रूरतों और इच्छाओं के अनुसार तय होगा. कुछ पाठकों की शिकायत थी कि वे किसी भी एक विषय से जुड़ी बहुत सी सामग्री इस पर नहीं देख पाते हैं. तो आपका आदेश सर माथे पर. अबसे आप पत्रिका में सिनेमा, विज्ञान और कारोबार से जुड़ी एक रिपोर्ट नहीं, बहुत सी रिपोर्टें पढ़ पाएँगे. जब आप हमारे विशेष पन्नों पर क्लिक करेंगे तो इन विषयों से जुड़े कई आयाम आपके सामने आ जाएँगे. अब आप अपनी रुचि के अनुसार सामग्री का चयन कर सकते हैं और जब जी चाहे पढ़ सकते हैं. हमने तस्वीरों की संख्या भी बढ़ा दी है और इसके लिए भी एक विशेष पन्ना तैयार किया है. इनके अलावा कहानी, कविताएँ, उपन्यास अंश और इंटरव्यू जैसे नियमित स्तंभ तो रहेंगे ही. और यह तो आप जानते ही हैं कि सदाबहार अभिनेता देवानंद इस समय पत्रिका के अतिथि संपादक हैं. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम ने हमेशा ही अपने पाठकों की रुचि का ध्यान रखा है और यह पत्रिका भी उसीके अनुरूप ढाले जाने की कोशिश की गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें किरण देसाई बुकर के लिए नामित15 सितंबर, 2006 | पत्रिका हास्य सहज था काका हाथरसी के लिए16 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||