|
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रिय पाठको, अब आप हमारे मनोरंजन के पन्ने को एक नए रूप में देख पा रहे होंगे. यानी बीबीसी हिंदी की पत्रिका के रूप में. इसमें वह सब तो रहेगा ही जो आप इस समय देख पाते हैं लेकिन जैसाकि आप देख पा रहे हैं, इसके अलावा कहानी, कविता, कुछ नियमित कॉलम और इटंरव्यू भी इसका हिस्सा हैं. और एक ख़ास बात. पत्रिका के लिए हम समय-समय पर एक अतिथि संपादक से मार्गदर्शन लेते रहेंगे. अतिथि संपादक पत्रिका के पहले अंक के अतिथि संपादक हैं सदाबहार अभिनेता, निर्माता-निर्देशक और चिंतक देवानंद.
देव साहेब की टिप्पणियाँ भी आपको नियमित रूप से पढ़ने को मिलती रहेंगी. इस काम में दिल्ली से मेरा हाथ बंटा रहे हैं मेरे सहयोगी विनोद वर्मा और बीबीसी हिंदी के अन्य सहयोगियों का सक्रिय योगदान तो इसमें शामिल रहेगा ही. यह पत्रिका आपके सुझावों के अनुरूप ढालने की कोशिश की गई है लेकिन हम चाहेंगे कि इसको निखारने में लगातार आपका सहयोग मिलता रहे. हमारी कोशिश होगी कि हमारी महिला पाठिकाएँ और वे बच्चे जो हमारा पन्ना देखते हैं, अपने लिए इसमें कुछ न कुछ पाते रहें. तो अब आपने पत्रिका देख ही ली है. अपनी राय से हमें अवगत कराते रहिए. हमारा पता है: hindi.letters@bbc.co.uk बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की टीम: सलमा ज़ैदी (संपादक), महबूब ख़ान, पंकज प्रियदर्शी, वंदना विजय (सभी लंदन में). राजेश प्रियदर्शी (डेस्क एडीटर), विनोद वर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी, अतुल संगर, पाणिनी आनंद, आलोक कुमार (सभी दिल्ली में). |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी हिंदी डॉटकॉम आपकी नज़र में24 नवंबर, 2005 | आपकी राय 'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है06 जनवरी, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||