BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 12:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोबोट चखेगा वाइन का स्वाद
रोबोट
रोबोट में एक सेंसर लगा हुआ है जिसके ज़रिए वो वाइन का स्वाद बताता है
जापान ने वाइन-बोट नाम से एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो वाइन का स्वाद चखेगा और बताएगा कि वाइन कैसी है.

एनईसी सिस्टम टेक्नोलॉजिस और माई यूनिवर्सिटी ने मिलकर इस दो फ़ीट लंबे, हरे और सफ़ेद रंग के रोबोट को तैयार किया है.

इस रोबोट को पहले अलग-अलग तरह के भोजन को पहचाने, चखने और खाने में डली सामग्री की जानकारी देने के लिए बनाया गया था.

लेकिन अब इसका प्रयोग वाइन की पहचान करने के लिए किया जा रहा है. यह अदना सा रोबोट तरह-तरह के अंगूरों को चखकर उनकी खूबियां बता सकता है.

एनसीई सिस्टम टेक्नोलॉजी रिसर्च प्रयोगशाला के निदेशक हिडीओ शिमाजू ने एपी को बताया, "रोबोट से कई तरह के काम करवाए जा रहे हैं लेकिन हमने तय किया कि हम वाइन का स्वाद बताने वाला रोबोट बनाएंगे. मुझे यह काफ़ी चुनौतीपूर्ण लगा."

सीमित है रोबोट का दायरा

इस रोबोट में एक सेंसर लगा हुआ है जिसके ज़रिए वह वाइन का स्वाद बताता है.

वाइन के नमूने में इंफ़्रारेड लाइट डाली जाती है. हर वाइन अलग अलग रोशनी की अलग अलग वेवलेंथ अपने अंदर समा लेती है. इसी आधार पर ये रोबोट अलग अलग तरह के खाने और वाइन में फ़र्क कर पाता है.

रोबोट में एक वॉइस फ़ंक्शन भी लगाया गया है. यह वॉइस फ़ंक्शन बताएगा कि रोबोट ने क्या पता लगाया है.

हिडीओ शिमाजू का कहना है उपभोक्ता को उसकी पसंद की वाइन की जानकारी देने के लिए भी रोबोट का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही रोबोट ये भी बता सकता है कि आप कौन सी दूसरी वाइनों का स्वाद चख सकते हैं.

हालांकि इन वैज्ञानिकों का मानना है कि विश्व में कई तरह की वाइन उपलब्ध है और उस हिसाब से रोबोट की क्षमताएँ फ़िलहाल सीमित हैं और वह कुछ दर्जन वाइनों के बीच ही चुनाव कर सकता है.

इस रिसर्च से जुड़े माई यूनिवर्सिटी के अतसुशी हाशीमोतो का कहना है आने वाले वक्त में इस का रोबोट का इस्तेमाल वाइन की गुणवत्ता बनाए रखने के काम में किया जा सकता है.

वहीं बाइबेंडम वाइन लिमिटेड के डॉन कॉवर्ड का कहना है, "वाइन को लेकर नए तरह के विचार मुझे पसंद हैं लेकिन ऐसा लगता है कि ये नया तरीका महज़ नई तकनीक निकालने के लिए बनाया गया है."

उनका कहना है कि वाइन के स्वाद, गंध और अन्य पहलूओं के बारे में मानव हमेशा ही सबसे बेहतर बता सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दुनिया की 'पहली' रोबो-मछली
06 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>