BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 नवंबर, 2005 को 17:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिसमस टिकट पर हिंदू संगठन की नाराज़गी
डाक टिकट
हिंदू संगठन का कहना है कि चित्र से हिंदू चिन्ह मिटा दिए जाएँ
क्रिसमस के मौक़े पर ब्रिटेन में छपे एक डाक टिकट पर कई हिंदू संस्थाओं के प्रमुख संगठन ने आपत्ति व्यक्त की है.

इस टिकट में एक हिंदू दम्पत्ति को शिशु ईसा मसीह को दुलारते दिखाया गया है.

हिंदू फ़ोरम ऑफ़ ब्रिटेन ने इस टिकट को 'अपमानजनक' बताते हुए इसे हटा लिए जाने की मांग की है लेकिन ब्रिटेन की डाकसेवा रॉयल मेल ने इस पर खेद तो ज़ाहिर किया है लेकिन इसे वापस लेने से इंकार कर दिया है.

इस टिकट पर तिलक लगाए एक पुरुष और माथे पर कुमकुम की बिंदी लगाए एक महिला के चित्र हैं.

पुरुष वैष्णव हिंदू नज़र आता है तो महिला एक विवाहिता हिंदू स्त्री.

यह मूल चित्र मुंबई की एक कला गैलरी में टंगा हुआ है और माना जा रहा है कि यह सत्रहवीं शताब्दी में बनाया गया था.

रॉयल मेल के एक प्रवक्ता का कहना है, "उस काल के हिंदू चित्रकारों में इस तरह के चित्र बनाना सामान्य था जिनमें पाश्चात्य संस्कृति, विशेषकर ईसाई धर्म का चित्रण हो".

 डाक टिकट इस बात का चित्रण है कि एक हिंदू चित्रकार ने मरियम और शिशु ईसा को किस रूप में देखा. लेकिन अगर इससे किसी की भावनाएँ आहत हुई हैं तो रॉयल मेल क्षमायाचना करता है

"डाक टिकट भी इसी बात की चित्रण है कि एक हिंदू चित्रकार ने मरियम और शिशु ईसा को किस रूप में देखा".

"लेकिन अगर इससे किसी की भावनाएँ आहत हुई हैं तो रॉयल मेल क्षमायाचना करता है".

ढाई सौ से ज़्यादा हिंदू संस्थाओं को संगठन हिंदू फ़ोरम ऑफ़ ब्रिटेन के महासचिव रमेश कल्लिदाई कहते हैं, "रॉयल मेल मूल चित्र को 1620 ईस्वी में बनी कृति बताता है".

"अगर यह सच भी है तो इसे ऐसे समय पर इस्तेमाल करना संवेदनशीलता के ख़िलाफ़ है जब भारत में धर्मपरिवर्तन से जुड़ा विवाद तूल पकड़ रहा है".

"अगर हम मान भी लें कि 1620 ईस्वी में किसी चित्रकार को इस तरह की आज़ादी थी तो भी सवाल उठता है कि क्या वह इक्कीसवीं सदी में राजनीतिक और संवेदना की दृष्टि से जायज़ है"?

उनकी मांग है कि यह टिकट वापस लिया जाए और इसे हिंदू चिन्हों को हटा कर फिर से जारी किया जाए.

66बिकनी पर देवियाँ
फ़ैशन जो न कराए कम है. कहाँ तैरने की पोशाकें और कहाँ हिंदू देवियाँ...
66अब सैंडल पर 'ऊँ'
बिकनी पर देवियों के बाद अब धार्मिक प्रतीक 'ऊँ' एक कंपनी ने सैंडल पर लगाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>