|
करिश्मा और संजय कपूर में सुलह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है. दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. लेकिन हाल में दोनों की लड़ाई सार्वजनिक हो गई थी और करिश्मा के पति संजय कपूर ने अदालत से अपनी बेटी समायरा के पासपोर्ट को रुकवाने की माँग की थी. करिश्मा और संजय कपूर ने अपने वकीलों के जरिए कहा कि वे समझौते के क़रीब हैं. लेकिन दोनों पक्षों ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि समझौता क्या हुआ और करिश्मा क्या वापस दिल्ली लौटेंगी. करिश्मा अभी अपने पति से अलग मुंबई में रह रही हैं. यह सुनवाई अदालत के बंद कमरे में हुई. हालांकि संजय कपूर इस बात को लेकर सहमत हो गए हैं कि वो अपनी बेटी के पासपोर्ट के संबंध में अपनी आपत्तियों को वापस ले लेंगे. उनका कहना था कि वो पासपोर्ट के आवेदन पर दस्तख़त करने को तैयार हैं. विवाद दोनों पक्षों के बीच पासपोर्ट को लेकर विवाद था. लेकिन संजय कपूर बेटी समायरा के पासपोर्ट के आवेदन पर भी दस्तखत करने को तैयार हो गए हैं. अदालत ने दोनों पक्षों को अपने विवाद बातचीत करने की सुलझाने की सलाह दी थी. इसके पहले करिश्मा कपूर ने अदालत से कहा था कि उन्हें उनके 'नाराज़' पति संजय कपूर ने छोड़ा है और उन्होंने ही वैवाहिक संकट को अदालत में घसीटा. करिश्मा ने कहा था कि उनके पति ने सोच-समझकर उनको छोड़ा और उनके पति को पता था कि वे क्यों मुंबई में रहने के लिए मजबूर हुईं. करिश्मा ने अपने हलफ़नामे में ये भी आरोप लगाया था कि सिवाए कुछ बार अपनी बेटी को देखने के संजय कपूर ने समायरा के लालन-पालन में कोई भूमिका नहीं निभाई. करिश्मा ने आरोप लगाया था कि उनके पति की याचिका का सारा ज़ोर इस बात पर था कि कैसे वे करिश्मा के प्रति अपने व्यक्तिगत वैमनस्य का हिसाब बराबर करें और समायरा को हमेशा के लिए उनसे अलग कर दें. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||