|
ऑलिवर स्टोन बनाएँगे 9/11 पर फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलिवुड के सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक ऑलिवर स्टोन न्यूयॉर्क पर ग्यारह सितंबर को हुए हमलों पर बन रही एक फ़िल्म का निर्देशन करेंगे. ये फ़िल्म उन दो पुलिस अफ़सरों की कहानी बयान करेगी जो हमले होने के बाद विश्व व्यापार केंद्र की इमारत के मलबे में फंसे हुए थे. दो पुलिस अफ़सरों में से एक सार्जेंट जॉन मैकलाफ़लिन की भूमिका ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता निकोलस केज निभाएँगे. स्टोन पहले ही दो फ़िल्मों - प्लैटून और बॉर्न ऑन फ़ोर्थ ऑफ़ जुलाई के लिए सर्वश्रेष्ठ नेर्देशन का ऑस्कर जीत चुके हैं. फ़िल्म पैरामाउँट पिक्चर्स बना रहा है और उसके अनुसार ये वर्ष 2006 में रिलीज़ होगी. जानकारी के अनुसार ये पुलिस अफ़सर आखिरी लोग थे जिन्हें विश्व व्यापार केंद्र की इमारत से जीवित निकाला गया था. सार्जेंट मैकलाफ़लिन का कहना था, "मै महसूस करता हूँ कि किसी को उन लोगों की कहनी भी बतानी चाहिए जो ट्रेड सेंटर पर हमला होने से पहले और बाद में इमारत में मौजूद थे." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||