|
शोएब का परदे पर आने से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने महेश भट्ट की फ़िल्म में अभिनय करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. शोएब अख़्तर ने पत्रकारों को बताया कि महेश भट्ट की अगली फ़िल्म 'गैंगस्टर' में मुख्य भूमिका निभाने से इनकार कर दिया है. बीबीसी से बातचीत में शोएब अख़्तर ने कहा कि "मेरा फ़िल्मों में काम करने का कोई इरादा नहीं है, प्रस्ताव चाहे बॉलीवुड से आए या लॉलीवुड (लाहौर) से." शोएब ने कहा, "क्रिकेट न सिर्फ़ मेरा पेशा है बल्कि मेरी दीवानगी है और मैं फ़िलहाल कोई और काम करने को तैयार नहीं हूँ." कई हिट फ़िल्मों के निर्माता निर्देशक रहे महेश भट्ट ने शोएब अख़्तर के बारे में कहा था कि "उनमें स्टार बनने की सारी ख़ूबियाँ मौजूद हैं." महेश भट्ट का कहना था कि "क्रिकेट और सिनेमा दक्षिण एशिया की जनता के लिए सबसे अहम हैं और अगर इन दोनों का संगम हो जाए तो बात बन जाए." महेश भट्ट ने इससे पहले भी पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहसिन ख़ान को 1987 में अपनी एक फ़िल्म में अभिनय का मौक़ा दिया था. 'गैंगस्टर' के निर्देशक अनुराग बोस ने कहा था कि शोएब अख़्तर में भावनाओं का उफ़ान, ज़बर्दस्त आकर्षण और एक बच्चे जैसा भोलापन एक साथ मौजूद है, जो उन्हें एक इस भूमिका के लिए बहुत ही उपयुक्त बनाता है. लड़खड़ाता करियर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख़्तर इस समय अपने करियर के बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. शोएब को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद से शोएब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि शोएब को पूरी तरह फ़िट होने के लिए अभी और समय की ज़रूरत है. शोएब मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही पाकिस्तान लौट आए थे. दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ माने जाने वाले शोएब अख़्तर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 144 और वनडे में 186 विकेट लिए हैं. पीसीबी के साथ शोएब के रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा गर्म रही है. पिछले साल भारत के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में घायल होने के बाद उन्हें इसे साबित करना पड़ा था कि वे वाकई घायल थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी फ़िटनेस समस्या बनी रही और उनके नाइट क्लब में जाने को लेकर भी विवाद उठा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||