BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 दिसंबर, 2004 को 22:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉलीवुड कार्यक्रम के दौरान विस्फोट
कोलंबो में विस्फोट
विस्फोट में 18 लोग घायल हुए हैं
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बॉलीवुड के कलाकारों के एक कार्यक्रम की जगह हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य घायल हो गए हैं.

कोलंबो नेशनल अस्पताल के निदेशक हेक्टर वीरसिंघे ने बताया कि घायलों में छह की हालत गंभीर है.

देश के बौद्ध भिक्षु कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे क्योंकि इसके आयोजन का दिन एक प्रमुख भिक्षु की पुण्यतिथि से मिल रहा था.

पुलिस के अनुसार हिंदी फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान के कार्यक्रम के तुरंत बाद आगे की दर्शक दीर्घा से किसी ने हथगोला फेंका था. किसी भी भारतीय सिने कलाकारों को चोट नहीं आई है.

शाहरुख़ ख़ान अपने साथी कलाकारों के साथ भारत लौट आए हैं.

शनिवार रात हुए इस हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार सभी हताहत कार्यक्रम देखने आए दर्शक हैं.

घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन पुलिस ने इस घटना के पीछे एलटीटीई का हाथ होने से इनकार किया है.

बड़ा कार्यक्रम

पुलिस के अनुसार हथगोला दर्शक दीर्घा के वीआईपी सेक्शन में तब फटा, जब तीन घंटे का रंगारंग कार्यक्रम ख़त्म हो रहा था.

News image
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे

कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल के निदेशक हेक्टर वीरासिंघे ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "दो लोग यहाँ लाए जाने से पहले दम तोड़ चुके थे. कुल 18 घायलों में से छह की हालत गंभीर है."

इससे पहले इन भिक्षुओं ने आयोजन स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े थे.

टेम्पटेशन 2004 नामक कार्यक्रम में बॉलीवुड के अनेक कलाकारों ने भाग लिया. क़रीब 10 हज़ार दर्शकों ने कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>