BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 नवंबर, 2004 को 05:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सितारों से रौशन अमरीका की एक रात

देवानंद
देवानंद को सम्मानित किया गया
अमरीका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए यह यक़ीनन एक यादगार लम्हा था जब उनका सामना अपने चहेते पुराने फिल्मी कलाकारों से हुआ.

मौक़ा था एक ऐसे समारोह का जिसमे बॉलीवुड के पुराने और नए फ़िल्मी सितारे एक जगह जमा हुए थे.

पिछले सप्ताहांत, न्यूजर्सी के मशहूर शहर अटलांटिक सिटी में बॉलीवुड ग्रुप की ओर से आयोजित इस मनोरंजन कार्यक्रम में भारत से फ़िल्मी सितारों को बुलवाया गया था.

कार्यक्रम का नाम था 'ट्रिब्यूट्स टू द लीजेंड्स' और इसमे भाग लेने वालों में हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज और मशहूर पुराने अभिनेता और अभिनेत्री शामिल थे. इसके अलावा नए सितारों के भी शामिल होने से सितारों का मेला सा लग गया था.

इस फिल्मी जमावड़े को देखने वाले बॉलीवुड की फिल्मों के शौकीन भी हजारों की तादाद में दूर-दराज़ के इलाकों से डानल्ड ट्रंप के ताज महल होटल पहुँचे थे.

पुराने कलाकारों में देवानंद, वैजयंती माला, ज़ीनत अमान, जीतेंद्र, फिरोज़ खान और हेलन ने अपने पुराने दिनों की याद ताज़ा कराई और नए कलाकारों ने इनके हिट गानों पर जमकर नाच दिखाया.

डिनो मोरिया
डिनो मोरिया ने देवानंद की अदाएँ दिखाईं

बिपाशा बसु ने हेलन की दिलकश अदाओं को फिर जिलाया, नेहा धूपिया ने मौसमी चटर्जी की खास मुस्कान उतारने की कोशिश की, तो भूमिका चावला ने सत्तर के दशक में फिल्मी जगत में धूम मचाने वाली ज़ीनत अमान के उस दिलकश गाने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ पर उसी थिरकन का प्रदर्शन किया जो कभी ज़ीनी बेबी कही जाने वाली इस कलाकार की पहचान थी.

इसके अलावा पाकिस्तान की एक फिल्मी अदाकार रीमा ने भी भारतीय फिल्मों की एक और मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला की फिल्मों के गानों पर नाच किया जिस पर वैजयंती माला काफी भावविभोर नज़र आईं.

और अभिनेताओं में दीनो मोरियो ने देवानंद के ट्रेडमार्क स्कार्फ़ के साथ उस दिग्गज सितारे की फिल्मों के गानों पर उन्ही अदाओं के साथ नाच किया जिनके लिए देवानंद बहुत चर्चित हुए थे.

हाल ही में महमूद का अमरीका में निधन हो गया था. उनको भी इस कार्यक्रम में याद किया गया. आफ़ताब शिवदसानी ने उनके कुछ फिल्मी सीनों की नकल की तो लोग लोटपोट हो गए. फिर उनकी विधवा नैन्सी अली ने स्टेज पर आकर सबका अभिवादन भी किया.

सम्मान

सारे पुराने कलाकारों को सम्मानित भी किया गया. जब देवानंद की बारी आई तो हॉल में खचाखच भरे दर्शक उनके सम्मान में खड़े हो गए और कई मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंजता रहा.

सदाबहार देवानंद भी पीछे नहीं रहे, और सबका शुक्रिया अदा करने के बाद उन्होने कहा कि "अभी आप लोग मेरे बेहतरीन कारनामे का इंतज़ार करिए."

आयोजक कमल डंडोना इस तरह के मनोरंजन को अमरीका में आम करना चाहते हैं.

हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का वादा करते हुए उन्होंने कहा, "जिस तरह लोगों ने इस कार्यक्रम को सराहा है और भारी तादाद में इसमे शामिल हुए हैं, इतनी तो मुझे भी उम्मीद नहीं थी."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>