|
इस्लाम पर फिल्म बनाने वाले की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस्लामी संस्कृति पर विवादास्पद फिल्म बनाने वाले हॉलैंड के फिल्म निर्देशक थियो वैन गॉह की एमस्टरडम में छुरा मारकर ह्त्या कर दी गयी है. हॉलैंड के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वैन गॉह के शरीर पर चाकू के निशान थे और उन्हे गोली भी मारी गयी है. गॉह ने इस्लामी समाज में महिलाओं के ख़िलाफ होने वाली हिंसा को अपनी फिल्म के ज़रिए लोगों के सामने लाने की कोशिश की थी. जब से 47 वर्षीय गॉह की यह फिल्म डच टेलिविजन पर दिखाई गई, उसके बाद से उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी. यह फिल्म गॉह ने सोमालिया से भाग कर आयी अयान हिरसी अली के साथ मिलकर बनाई थी. राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हिरसी अपने पति का घर छोड़ कर हॉलैंड आयी थी. जब से फिल्म बनी है उसके बाद से हिरसी को भी धमकी भरे फोन आने लगे थे और वो पुलिस सुरक्षा में हैं. हिरसी ने इस्लाम धर्म भी छोड़ दिया है.
वैन गॉह की कंपनी ने हॉलैंड की संवाद समिति एएनपी को बताया कि गॉह को गोली मार दी गयी है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध और गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गोली लगी है और दोनों अस्पताल में हैं. प्रसिद्ध चित्रकार वैन गॉह के वंशज थियो वैन गॉह ने बाहरी लोगों के हॉलैड में नागरिकत लेने का विरोध करने वाले नेता पिम फोरट्यून पर भी एक फिल्म बना रहे थे. फिल्म पर विवाद वैन गॉह की फिल्म " सबमीशन " एक ऐसी मुस्लिम महिला की कहानी है जिसकी जबरन शादी कर दी जाती है. महिला का पति न केवल उसे परेशान करता है बल्कि महिला के चाचा भी उसका बलात्कार करते है. फिल्म की रिलीज के बाद इस पर हॉलैड में काफी हंगामा हुआ था. हॉलैंड में क़रीब दस लाख मुसलमान रहते हैं जो पूरी आबादी का क़रीब पांच प्रतिशत है. हॉलैंड के प्रधानमंत्री जैन पीटर बालकेनेंदे ने गॉह की मौत पर कहा कि अगर कोई अपनी राय सामने रखे और उसकी इस तरह से नृशंस हत्या कर दी जाए. सभ्य समाज में इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. संवाद समिति एएफपी के अनुसार हॉलैंड की महारानी बीटरीक्स ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||