|
फिर विवादास्पद फ़िल्म बनाएँगे गिब्सन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसा लगता है कि हॉलीवुड फ़िल्मों की हस्ती जानी-मानी हस्ती मेल गिब्सन एक बार फिर यहूदी समुदाय से टकराने जा रहे हैं. उनकी हाल ही में बनी फ़िल्म, द पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट, पर पहले ही यहूदी विरोधी होने का आरोप लग चुका है. अब मेल गिब्सन यहूदियों के पर्व 'हनुक्का' की कहानी पर फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ये त्योहार यूनानी राजा एंटिओकस चतुर्थ पर मक्काबी वंश की जीत की याद में मनाया जाता है. ये लड़ाई ईसा के जन्म से 165 वर्ष पहले हुई थी. इस बीच मेल गिब्सन की फ़िल्म, द पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट को लेकर विवाद जारी है. ये फ़िल्म अब तक अमरीका में टिकट खिड़की पर तीन अरब डॉलर बटोर चुकी है. शनिवार को फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात ने भी फ़िल्म देखी. उनके सलाहकारों का कहना है कि अराफ़ात ने फ़िल्म देखने के बाद इसे मर्मस्पर्शी और ऐतिहासिक बताया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||