BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जनवरी, 2004 को 17:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महिला गायिका के गाने पर रोक
अफ़ग़ान टेलीविज़न
सलमा सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर गायिका हैं

अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी टीवी ने गायिकाओं गीत प्रसारित करने का फ़ैसला वापस ले लिया है.

उसका कहना है कि अभी देश इसके लिए तैयार नहीं है.

इसके पहले अफ़ग़ानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी टीवी पर महिला गायिका के गाने पर सरकार से आपत्ति जताई थी.

उप मुख्य न्यायाधीश फज़ल अहमद मनावी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, " ये रोका जाना चाहिए."

अफ़ग़ानिस्तान में पिछले एक दशक में पहली बार टेलीविज़न के पर्दे पर किसी महिला को गाते दिखाया गया था.

काबुल टेलीविज़न ने सोमवार को 1970 और 80 के दशक की लोकप्रिय गायिका सलमा का एक पुराना गीत प्रसारित किया था.

1992 में कम्युनिस्ट राष्ट्रपति नजीबुल्लाह की सरकार गिरने के बाद से इस तरह के चित्रों के प्रसारण पर रोक रही है.

उसके बाद गृहयुद्ध के चार वर्षों में इस्लामी मुजाहिदीन ने टेलीविज़न के पर्दे पर महिलाओं को दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी.

अफ़ग़ान टेलीविज़न
महिलाएँ समाचार पढ़ती भी देखी जा सकती हैं

1996 में जब तालेबान सत्ता में आए तो उन्होंने टेलीविज़न प्रसारणों पर ही रोक लगा दी.

सोमवार को भी बस एक ही गीत दिखाया गया जो लगभग पाँच मिनट तक चलता रहा लेकिन ख़ास बात यह थी कि यह तब प्रसारित हुआ जब अधिकतर लोग टीवी देखते हैं.

पिछले कुछ समय से टेलीविज़न के परदे पर महिलाओं को समाचार पढ़ते देखा जा रहा है.

दो साल पहले तालेबान के पतन के बाद से महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं.

तालेबान के शरिया क़ानून के तहत महिलाओं को रोज़गार और शिक्षा से वंचित रखा जाता था.

अब काबुल में ही कई महिलाएँ नौकरी करती हैं और उन्हें बुर्क़ा के बिना सिर्फ़ हिजाब पहने देखा जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>