टीआरपी की रानी एकता कपूर

इमेज स्रोत, balaji telefilms

    • Author, निधि सिन्हा
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी डॉटकॉम के लिए

काफ़ी समय से टीआरपी की रेस में आगे चल रहा ज़ी टीवी का धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' इस सप्ताह भी लोकप्रियता की लिस्ट में पहले स्थान पर बना हुआ है.

इस धारावाहिक में चल रहे प्लॉट के मुताबिक प्रज्ञा और अभि के डीएनए रिपोर्ट के खुलासे ने दर्शकों को टीवी सेट से बांधे रखा.

और अब प्रज्ञा के दोबारा अपहरण किए जाने के प्लॉट ने 'कुमकुम भाग्य' का भाग्य चमका दिया है.

इमेज स्रोत, Star

टीआरपी की रेस में दूसरे स्थान पर मौजूद 'ये हैं मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस इशिता को पहले अस्पताल में दिखाया गया था और फ़िर इशिता का अपहरण कर लिया जाता है.

छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर इन दोनों ही धारावाहिकों की क्रिएटिव हेड हैं और दोनों ही धारावाहिकों में अपहरण का प्लॉट दिखाया जा रहा हैं.

इमेज स्रोत, Star Plus

तीसरे नंबर पर मौजूद रहा स्टार प्लस का धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जहां दर्शकों को टीवी से जोड़े रखने की भरपूर कोशिश चल चल रही है.

सीरियल में चल रहे शादियां दिखाई जा रहा हैं, पति और पत्नी का अलगाव दिखाया जा रहा है साथ ही कुछ हिस्सा सस्पेंस भी रखा गया है और फिलहाल यह धारावाहिक तीसरे पायदान पर है.

इमेज स्रोत, Sony TV

रिएलिटी शो की टीआरपी चार्ट में सबसे आगे हैं 'दि कपिल शर्मा शो'.

कपिल के शो के आगे टीवी पर आ रहे बाकी कॉमेडी शो काफ़ी पीछे रह गए हैं और यहां तक कि कलर्स पर आ रहे प्रतिद्वंद्वी शो 'कॉमेडी लाईव' को दो से हटा कर एक दिन कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Sony Tv

अब बात दो नए धारावाहिकों की, सोनी पर हाल ही में पारिवारिक शो 'बड़े भईया की दुलहनिया' शो का आग़ाज़ हुआ है और वहीं एंड टीवी पर शादी के बाद प्यार के लौट आने का प्लाट लिए आया है 'तेरे बिन'.

इन दोनों ही धारावाहिकों का समय भले ही अलग अलग हो लेकिन इन्हें काफ़ी बड़ी ज़िम्मेदारी निभानी होगी क्योंकि एंड और सोनी दोनों ही चैनल धारावाहिकों के मामले में ज़्यादा टीआरपी नहीं बटोरते.

इमेज स्रोत, Pogo Tv

बच्चों के धारावाहिकों में पोगो चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्टून शो 'छोटा भीम' को टीआरपी में पहला स्थान मिला है तो वहीं कार्टून शो 'मोटू-पतलू' भी दूसरे स्थान पर है और काफ़ी पसंद किया जा रहा है,

फ़िलहाल तो टीआरपी रिपोर्ट में सास बहू के धारावाहिक दिखाने वाले चैनल आगे नजर आ रहे हैं लेकिन भारत-वेस्टइंडीज़ क्रिकेट सीरीज़ की शुरूआत हो चुकी है और इस वजह से जल्द ही खेलों के चैनलों को भी भारी टीआरपी मिल सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)