प्लीज़ मेरी ईद मत ख़राब करिए: शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, AFP
ईद के मौक़े पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान पत्रकारों से मुख़ातिब हुए लेकिन उन्होंने पत्रकारों से ऐसा कोई सवाल ना पूछने को कहा जिससे उनकी 'ईद ख़राब हो जाए'.
ये बात उन्होंने ढाका समेत हालिया चरमपंथी हमलों को धर्म से जोड़े जाने पर पूछे गए सवाल पर कही.
शाहरुख़ ख़ान ने कहा, "पिछली बार मेरे जन्मदिन पर पत्रकारों और टीवी वालों में मेरी छोटी सी बात का बतंगड़ बनाया था. मैंने जो बात की थी, अच्छी बात की थी, शरीफ़ बात की थी.. इसलिए अब ऐसे सवाल पूछ कर मेरी ईद मत ख़राब करो, प्लीज़."
शाहरुख़ ने देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कही थी जिसे लेकर उन्हें ख़ासी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
सलमान ख़ान की 'सुल्तान' और आमिर ख़ान की आने वाली फिल्म 'दंगल' के मद्देनजर शाहरुख ने स्पष्ट किया कि वो कुश्ती पर कोई फिल्म नहीं करना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
शाहरुख ने कहा, "ये दोनों बहुत हैं. पूरा संभाल लेंगे. मैं प्यार करने वाला हूं. कुश्ती मुझे नहीं आती."
उन्होंने ये भी कहा कि ईद के मौके पर वो सलमान खान के घर से आई बिरयानी का इंतज़ार करते हैं.
शाहरुख ने कहा, "सलमान ख़ान के घर का खाना बहुत अच्छा होता है. वहां बहुत पकवान बनते हैं."
उन्होंने ये भी कहा कि ईद के मौके पर वो सलमान खान और आमिर खान के साथ एक जगह मिलने का कार्यक्रम तय करते हैं.
उन्होंने कहा, "हम कोशिश करते हैं कि एक जगह तय कर लें जहां तीनों बिरयानी मिलाकर हम खा सकें".
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












