'सलमान-अरिजीत का विवाद सुलझ जाएगा'

पपोन

इमेज स्रोत, papon

    • Author, संजय मिश्रा
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

‘मोह-मोह के धागे’ के गायक पपोन को लगता है कि अरिजीत सिंह और सलमान ख़ान के बीच का विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा.

बीते कई दिनों से गायक अरिजीत सिंह का सलमान ख़ान से माफ़ी मांगने की ख़बरें सुर्ख़ियां बटोर रही हैं.

साल 2014 में एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों के बीच हुए मज़ाक़ का मामला तब सामने आया जब अरिजीत सिंह ने सलमान से फ़ेसबुक पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी और कहा कि फ़िल्म ‘सुल्तान’ से मेरा गाना न हटाएं.

सलमान, अरिजीत

इस मसले पर जब बीबीसी ने पपोन से पूछा, तो वे बोले, ‘‘अभी नहीं तो आगे गा लेंगे. रही बात किसी फ़िल्म में कोई गाना रहने या हटाने की, तो इसकी कई वजह होती हैं और इसका फ़ैसला गायक के हाथ में नहीं रहता.’’

साथ वे अरिजीत सिंह के लिए कहते हैं, ‘‘अच्छे गाने गा रहे हैं और आगे भी बेहतरीन गाने गाएंगे.’’ वे सलमान ख़ान को बेहतरीन कलाकार बताते हैं.

इसके अलावा अरिजीत सिंह और सलमान ख़ान के भविष्य में साथ में काम करने की भी उम्मीद भी जताई.

पपोन

इमेज स्रोत, papon

पपोन ने सलमान ख़ान की आगामी फ़िल्म ‘सुल्तान’ में ‘बुल्लेया’ गाना गाया है. इस गाने के बारे में वो एक दिलचस्प क़िस्सा बताते हैं.

पपोन कहते हैं, ‘‘पहले वो गाना कव्वाली के टच का था, लेकिन गाना रिकॉर्ड होने के बाद विशाल-शेखर ने इसे माइल्ड करके पूरी फ़िल्म में प्रयोग किया है. ’’

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)