'उड़ता पंजाब' के साथ इंडस्ट्री, निहलानी निशाने पर

इमेज स्रोत, PHANTOM PICTURES
सेंसर बोर्ड में अटकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' के समर्थन में बॉलीवुड के कई नामी निर्माता और निर्देशक आए हैं.
मुंबई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में महेश भट्ट, सुधीर मिश्रा, मुकेश भट्ट, इम्तियाज अली, सतीश कौशिक, आनंद एल राय, अश्विनी चौबे और फिल्म निर्माण से जुड़े कई बड़े नाम शामिल हुए.
इस प्रेस कांफ्रेंस में कहीं सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी के इस्तीफे की मांग उठी तो कहीं उनसे माफ़ी मांगने को कहा गया.
पहलाज निहलानी ने निर्माता अनुराग कश्यप पर आम आदमी पार्टी से पैसा ले कर फिल्म बनाने का आरोप लगाया. बुधवार को एक अन्य प्रेस कांफ्रेस में निहलानी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रचार पाने के लिए इस विवाद को तूल दिया जा रहा है.
सेंसर बोर्ड फिल्म उड़ता पंजाब में भारी काट छांट करने के साथ ही इसके नाम से पंजाब शब्द को भी हटाना चाहता है.
बुधवार को हुई इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन की प्रेस कांफ्रेंस में उड़ता पंजाब के निर्माता अनुराग कश्यप, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट भी मौजूद थे.
इन लोगों ने सेंसर बोर्ड पर अपने अधिकार से आगे जा कर काम करने का आरोप लगाया है.
फिल्म प्रोड्यूसरों के बीच ये आम राय थी कि पहलाज निहलानी जिस कुर्सी पर बैठे हैं वो सिर्फ सर्टिफिकेट देने के लिए है ना कि फिल्मों को सेंसर करने के लिए.
उड़ता पंजाब के निर्देशक अनुराग कश्यप ने पहलाज निहलानी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है

कांफ्रेंस में प्रोड्यूसर गिल्ड से जुड़े लोग भी शामिल थे.
निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी भारत के संविधान में निहित है और इसका सपना देश की आधारशिला रखने वाले नेताओँ ने देखा था, फिल्मों पर पाबंदी लगा कर इसे तोड़ने की कोशिश हो रही है.
ज़्यादातर लोगों की राय थी कि फिल्में पसंद करना या ना करना फिल्म देखने वालों का अधिकार है लेकिन किसी भी तरह की फिल्म पर पाबंदी लगाना अनुचित है.
प्रोड्यूसर गिल्ड के चेयरमैन मुकेश भट्ट ने पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












