रानी मुखर्जी बनीं मां, घर आई 'अदीरा'

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी 'अदिरा' को जन्म दिया.
अभिनेता ऋषि कपूर और रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर बधाई दी है.
रानी मुखर्जी ने फ़िल्म निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा से अप्रैल 2014 में शादी की थी.
ख़बरों के मुताबिक़ रानी को मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इमेज स्रोत, rihi kapoor twitter page
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में कहा, "रानी और आदित्य को माता-पिता बनने पर बधाई. उनकी बेटी का नाम अदिरा रखा गया है."
रानी मुखर्जी की आख़िरी फिल्म 'मर्दानी' अगस्त 2014 में आई थी. सूत्रों के अनुसार रानी, यश चोपड़ा बैनर तले बनी इस फ़िल्म के सीक्वेल के लिए भी तैयारी कर चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








