'कैलेंडर गर्ल्स' का बदलेगा कैलेंडर ?

इमेज स्रोत, Madhur Bhandarkar

सेंसर और क्रिएटिविटी के नाम पर सेंसर बोर्ड और निर्माता निर्देशकों के बीच खींचातानी अक्सर चलती आई है.

इसी खींचातानी के चलते कई फ़िल्में रिलीज़ के लिए लटक जाती हैं. मधुर भंडारकर की चर्चित फ़िल्म 'कैंलेंडर गर्ल्स' को भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है.

मुंबई मिड डे के अनुसार मधुर की इस फ़िल्म से सेंसर बोर्ड ने 10 आपत्तिजनक शब्दों को हटाने का निर्देश दिया है लेकिन मधुर इसके ख़िलाफ़ हैं.

फ़िल्म निर्माण टीम से जुड़े एक सदस्य ने बताया, ''फ़िल्म को कुछ शब्दों और दृश्यों को लेकर 'ए' सर्टिफ़िकेट तो मिला है लेकिन मधुर को फ़िल्म में पात्रों द्वारा बोले जा रहे कुछ आपत्तिजनक शब्दों को हटाने से एतराज़ है.''

मधुर पहले भी कह चुके हैं कि वो अपने सिनेमा में असल ज़िंदगी दिखाते हैं और अडल्ट भाषा या गालियों का प्रयोग एक सच है.

फ़िलहाल फ़िल्म को सेंसर की रिव्यू कमेटी के पास रखने पर निर्माता और निर्देशक विचार कर रहे हैं.

अगर ऐसा होता है तो मधुर की 'कैंलेंडर गर्ल्स' सात अगस्त तक रिलीज़ नहीं हो पाएगी. जिसके चलते फ़िल्म की रीलीज़ आगे खिसक सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>