शाहरुख ने ही करवाई थी मन्नत पर ग्रेफिटी?

इमेज स्रोत, yashraj films

अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की आगामी फ़िल्म 'फैन' का टीज़र रिलीज़ हुआ है.

'दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार का सबसे बड़ा फैन' इस टैग के साथ रिलीज़ हुआ यह टीज़र लगभग एक मिनट का है.

इसमें शाहरुख़ के स्टारडम, उनके घर 'मन्नत' के बाहर फैंस की भीड़, शाहरुख़ के सिग्नेचर स्टेप और उनकी ज़िंदगी की झलक दिखाई गई है

प्रमोशनल हथकंडा

इमेज स्रोत, MADHU PAL

फ़िल्म के प्रमोशन के लिए नए तरीक़े का प्रयोग किया गया. दरअसल, टीज़र रिलीज़ होने से दो दिन पहले शाहरुख़ ने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''कोई भी दिन ऐसा नहीं होता, जब आपने घर खाली छोड़ा हो और किसी ने इसे गंदा न किया हो."

शाहरुख़ के इस पोस्ट का माजरा टीज़र रिलीज़ होने के बाद समझ आया. शाहरुख़ के बंगले 'मन्नत' की दीवार पर पेंट से 'लव यू एसआरके' और 'सी यू ऑन फिफ्टीन्थ' जैसे संदेश लिखे थे. इस संदेश के नीचे 'गौरव' लिखा था.

आपको बता दें की शाहरुख़ इसमें जिस फैन का किरदार निभा रहे हैं, उसका नाम गौरव है.

इमेज स्रोत, twitter iamsrk

उन्होंने ट्वीट करके इशारों में ये भी जताने की कोशिश की कि यह प्रमोशनल हथकंडा था, शाहरुख ने ट्वीट मे यह भी बताया कि यह फिल्म वर्ष 2016 में 15 अप्रैल को रिलीज़ होगी .

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>