अनुष्का के 'देवर' के तेवर

इमेज स्रोत, hoture images
टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के कथित इश्क़ के चर्चे हर तरफ छाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में उतरी टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैन्स ने एक नया नाम दे दिया है. 'अनुष्का के देवर'
स्लोगन और जोक्स की बहार

इमेज स्रोत, Reuters Getty
अनुष्का के 'देवर' सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैन्स, देवरों के नाम से स्लोगन और जोक्स पोस्ट कर रहे हैं
सबसे ज़्यादा ट्रेंड में ''क्या होते हैं, हमारे तेवर देखना, देखना, कैसे धोते हैं अनुष्का के दस देवर.''
निखार पर जलवा

क्रिकेट विश्वकप में भारत की लगातार जीत से भारतीय टीम के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है.
फैन्स को भरोसा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप खिताब बचाने में कामयाब रहेगी.
इसी के साथ अनुष्का, विराट और बाकी खिलाड़ियों पर जोक्स की संख्या बढ़ती जा रही है और 'अनुष्का के देवरों' का जलवा भी निखार पर है
<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के </bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप </bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>और </bold><bold><link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold><italic>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












