हीरो कमाते हैं हीरोईनों से दस गुना ज़्यादा

इमेज स्रोत, Hoture Images
- Author, कोमल नाहटा
- पदनाम, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक
ऑस्कर्स जीतने वाले हीरो और हीरोइन अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं.
हालांकि इस बार सहायक अभिनेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतने वाली पैट्रिशिया आर्केट ने एक संवेदनशील मुद्दा उठा कर चर्चा को नया मोड़ दे दिया.
पैट्रिशिया ने हॉलीवुड में हीरोईनों को कम मेहनताना मिलने का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा, "हर उस औरत के लिए जीने जन्म दिया, हर उस इंसान के लिए जिसने टैक्स दिया और अमेरिका का हर एक नागरिक। हम सबने दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. अब वक़्त आ गया है कि हम महिलाओं को पुरुषों के बराबर मेहनताना और अधिकार मिले."
यही हाल मुंबई की बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी है.
हॉलीवुड का मेहनताना तो नहीं पर फ़िल्म समीक्षक और बॉक्स ऑफ़िस ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने बताया बॉलीवुड के हीरो और हीरोइन का मेहनताना.
बॉलीवुड की हिरोइन्स फ़िल्मों में हीरो के मुक़ाबले बहुत कम समय के लिए दिखती हैं और उनका करियर भी लगभग सात से आठ साल का होता है.
हीरो फ़िल्म की हिरोइन्स से 10 गुना तो कमाते ही हैं और कई दशकों तक टिके रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












