अब फ़राह की क्लास लगेगी किचन में!

इमेज स्रोत, colors
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
फ़राह ख़ान को फ़िल्म जगत में एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जाना जाता है जो ना सिर्फ़ अपने काम के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपनी ज़िन्दादिली और खुश मिजाज़ी के लिए भी जानी जाती हैं.
उनके इसी ख़ुशमिज़ाज रवैये के कारण फ़राह को बिग बॉस की होस्टिंग का काम मिला था और अब बिग बॉस के बाद फ़राह एक नए शो को लेकर आ रही हैं.
फ़राह की दावत

इमेज स्रोत, FARAH KHAN
'फ़राह की दावत' नाम के इस शो पर फ़राह फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ किचन में ख़ाना बनाने की क्लासेस लेंगी.
इस शो में फ़राह के करीबी दोस्त अभिषेक बच्चन से लेकर रितेश देशमुख, बोमन ईरानी जैसे पॉपुलर एक्टर नज़र आएंगे और उसके साथ ही साथ आलिया भट्ट, कपिल शर्मा, युवराज सिंह भी नज़र आएंगे.
अब फ़राह ख़ान कोई शो करें और शाहरुख़ ना आए ये तो हो ही नहीं सकता. शायद ये पहला शो होगा जिसके फ़िनाले की तैयारी पहले एपिसोड से पहले ही हो गई है और इस शो का फ़िनाले होगा बादशाह ख़ान से.
फ़राह को भी दिखती है महंगाई

इमेज स्रोत, Farah Khan
फ़राह ये मानती हैं कि वाकई खाने पीने की चीज़ें पहले से ज्यादा महंगी हो गई हैं. ये पूछे जाने पर कि खाने का शो करने आई फ़राह को क्या खाने की चीज़ों के दाम पता हैं?
वो कहती हैं, " मेरे पति शिरीष एक मेंगलोरियन है और वो प्रॉन बहुत पसंद करते हैं. मैं खुद मार्किट से 'प्रॉन' चुन के और उसको साफ़ करके मिर्चीवाला प्रॉन बनाती हूं. कोई और प्रॉन खरीदता है तो शिरीष नहीं खाते हैं. इसलिए बाज़ार तो मुझे जाना पड़ता है और इस वजह से भाव मुझे पता है."
अपने बचपन के बारे में फ़राह कहती हैं, "मैं और साजिद हमेशा भूखे रहते थे और थोड़े ही खाने से काम चलाते थे. शायद इसलिए मैं अपने बच्चों को भूखा नहीं रखती हूं और शायद उनको पता भी नहीं है कि भूख क्या होती है."
फ़राह ने माना कि बीते सालों में खाने-पीने की चीज़े लोगों की पहुंच से बाहर हुई हैं.
खाना और फ़िल्म दोनों कला

इमेज स्रोत, colors
फ़राह का कहना है कि खाना और फ़िल्म बनाना लगभग एक जैसा है. वो कहती हैं, "खाना और फ़िल्म बनाना एक आर्ट है."
फ़राह ने बताया कि खाना बनाना उनके लिए कोई अजूबा नहीं है क्योंकि वो 17 साल की उम्र से खाना बना रही हैं.
"मैं खाना बनाने के बाद ही कॉलेज या डांस शोज़ में जाती थी. अपनी दादी से मैंने अखनी पुलाव सीखी है और आज मेरे हाथ से बना अखनी पुलाव दोस्तों और परिवार में काफ़ी मशहूर हैं."

इमेज स्रोत, Hoture
वैसे मसाला फ़िल्में बनाने वाली फ़राह को मसालेदार खाना भी पसंद है? इस बात के जवाब में वो कहती हैं ,"वैसे मैं डाइट करती हूं ,लेकिन जब भी मैं मूवी देखने जाती हूं मेरे लिए खाना बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है."
कलर्स पर आने वाले इस धारावाहिक में दर्शक देखेंगे कि उनके मनपसंद सिलेब्स खाना बनाने में कितने अच्छे हैं और वो क्या खाना बनाना जानते हैं और क्या खाना पसंद करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












