ऐश्वर्या की बेटी के लिए अलग वैनिटी वैन!

अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन

इमेज स्रोत, AP

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या को महज़ तीन साल की उम्र में वैनिटी वैन मिलने वाली है.

ऐश्वर्या, संजय गुप्ता की फ़िल्म 'जज़्बा' से वापसी कर रही हैं और 'मुंबई मिरर' के मुताबिक़ सेट पर उनकी बेटी के लिए संजय ने एक अलग वैनिटी वैन का इंतज़ाम किया है.

वैनिटी वैन में आराध्या के पसंद के फ़्रूट जूस, चॉकलेट्स और खिलौने होंगे.

इस वैनिटी वैन में ऐश्वर्या के साथ-साथ संजय के भी दो बच्चे होंगे.

ऐश्वर्या राय बच्चन

इमेज स्रोत, AFP

संजय गुप्ता ने कहा, "मैं भी एक पिता हूं और ऐश्वर्या की भावनाएं समझता हूं. उनकी एक ज़िम्मेदारी उनकी बेटी भी हैं और इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं."

जज़्बा में इरफ़ान की भी मुख्य भूमिका है. इसके अलावा ऐश्वर्या, करण जौहर की भी एक फ़िल्म में होंगी जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>