आमिर जैसा होशियार नहीं हूं: अमिताभ बच्चन

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अमिताभ बच्चन अपने आपको मार्केटिंग में 'नौसिखिया' मानते हैं.
आर बाल्कि की फ़िल्म 'षमिताभ' में अमिताभ की मुख्य भूमिका है.
इसी पर चर्चा के दौरान जब फ़िल्मों की मार्केटिंग की बात सामने आई तो अमिताभ बोले, "मुझसे ये काम नहीं होता. कैमरे के सामने आकर शॉट दे-लूं यही काम कर लूं तो ग़नीमत है."

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने इस मामले में आमिर ख़ान की तारीफ़ करते हुए कहा, "इंडस्ट्री में बहुत से लोग मार्केटिंग का काम बेहतर करते हैं. आमिर ख़ान तो बहुत शानदार काम करते हैं. मैं उनके जैसा होशियार नहीं हूं."
'शाहरुख़ थे पहली पसंद'
अमिताभ ने ये भी बताया कि 'षमिताभ' में पहले उनके साथ शाहरुख़ ख़ान काम करने वाले थे.

इमेज स्रोत, SONY TV
उन्होंने कहा, "आर बाल्कि की पसंद पहले शाहरुख़ ख़ान थे. लेकिन किसी कारणवश वो फ़िल्म नहीं कर पाए. तब मैंने ही धनुष को लेने का सुझाव दिया. रांझणा में उन्होंने कमाल का काम किया था. हमें लगता है कि धनुष को लेना बिलकुल सही फ़ैसला था."
हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों पर बायोपिक फ़िल्में बनाने की घोषणा की गईं.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले मिल्खा सिंह और मेरी कॉम पर भी फ़िल्में बन चुकी हैं. ऐसे में क्या वो चाहेंगे कि उन पर भी कभी बायोपिक बने?
'ना बने बायोपिक'
अमिताभ बोले, "मेरी बायोपिक फ़िल्म बहुत ही ख़राब होगी क्योंकि उसमें बताने के लिए कुछ भी नहीं होगा."

इमेज स्रोत, SONY TV
अमिताभ टीवी पर अपनी पारी से भी संतुष्ट हैं.
वो अपने फ़िक्शन शो युद्ध के नाकामयाब होने से हतोत्साहित नहीं हैं और कहते हैं कि कुछ और पसंद आया तो फिर से टीवी पर दिखेंगे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












