'झूठे इंटरव्यू' पर आमिर ख़ान का नोटिस

इमेज स्रोत, AFP
आमिर ख़ान ने कुछ पाकिस्तानी वेबसाइटों को कथित तौर पर उनका 'झूठा इंटरव्यू' चलाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है.
आमिर ख़ान की पीआर टीम ने बीबीसी से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है, हालांकि आमिर की टीम ने बेवसाइटों का नाम बताने से इनकार कर दिया.
आमिर की टीम ने कहा, "हम उनके नाम बताकर उन्हें बेवजह की पब्लिसिटी देना नहीं चाहते."
'नहीं दिया इंटरव्यू'

इमेज स्रोत, UTV
आमिर ख़ान के मुताबिक़ धर्म और इस्लाम के नाम पर इन वेबसाइटों में कथित तौर पर उनके नाम से 'झूठे इंटरव्यू' चलाए गए जबकि उन्होंने किसी पाकिस्तानी वेबसाइट को कोई इंटरव्यू नहीं दिया.
आमिर की कानूनी सलाहकार टीम ने बताया कि उनकी फ़िल्म 'पीके' के संबंध में इन वेबसाइटों पर चलाए गए तमाम इंटरव्यू झूठे हैं और जैसे ही आमिर को इस बात का पता चला उन्होंने संबंधित वेबसाइटों को नोटिस भेजा.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








