मारपीट के बाद 'बिग बॉस' से एजाज़ आउट

इमेज स्रोत, COLORS
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के घर में 'हल्ला बोल' सीज़न के लिए आए पांच नए प्रतिभागियों में से एक एजाज़ ख़ान को 'बिग बॉस' के घर से निकाल दिया जाएगा.
मंगलवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में एजाज़ का निष्कासन होगा.
'बिग बॉस' के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि सह प्रतियोगी अली क़ुली मिर्ज़ा के साथ मारपीट करने की वजह से एजाज़ को घर से बेदख़ल कर दिया जाएगा.
मारपीट

इमेज स्रोत, COLORS
शो के सोमवार को प्रसारित एपिसोड में स्पेशल एंट्री के तहत शो में प्रवेश पाने वाले एजाज़ और पहले से प्रतियोगी रहे अली क़ुली मिर्ज़ा के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हुआ और एजाज़ ने मिर्ज़ा की पिटाई कर दी.
जिससे उन्हें कई चोटें आईं.
इससे पहले शो में झगड़ा करने की वजह से पुनीत इस्सर को भी निकाला जा चुका है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








