भारत का ऑस्कर सूखा ख़त्म होगा 'जल' से?

इमेज स्रोत, GIRISH MALIK
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ऑस्कर में विदेशी भाषा फ़िल्म कैटगरी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि तो 'लायर्स डाइस' को मिली है लेकिन गिरीश मलिक की हिंदी फ़िल्म 'जल' को स्वतंत्र रूप से शामिल किया गया है.
फ़िल्म को, बेस्ट ओरिजनल स्कोर के लिए भी नामांकित किया गया है.
फ़िल्म में पूरब कोहली, कीर्ति कुलहरी और तनिष्ठा चटर्जी की मुख्य भूमिकाएं हैं.

इमेज स्रोत, GIRISH MALIK
फ़िल्म को रन ऑफ़ कच्छ में फ़िल्माया गया है.
बीबीसी से बात करते हुए जल के निर्देशक गिरीश कहते हैं, "मैं तो लायर्स डायस की टीम को भी शुभकामनाएं देता हूं. भारत के हिस्से में एक ऑस्कर तो आना ही चाहिए.”
मुक़ाबला

इमेज स्रोत, GIRISH MALIK
ऑस्कर के मंच पर 'जल' का मुक़ाबला 'इंटरस्टीलर', 'एक्जॉडस' और '300 राइज ऑफ़ एंपायर' सरीखी फ़िल्मों से होगा.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म 'जल' के स्वतंत्र रूप से ऑस्कर भेजे जाने पर वो कहते हैं, "जहां तक मैं जानता हूं, विदेशी भाषा की श्रेणी में फ़िल्म फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया सिर्फ़ एक ही फ़िल्म भेज सकती है. गीतू मोहनदास की फ़िल्म लायर्स डाइस काफ़ी उम्दा होगी. वहीं जल को कोरिया से लेकर बूसान तक काफ़ी सराहा गया. कैमरा वर्क से लेकर डॉयलॉग तक को समीक्षकों ने सराहा. इसलिए मैंने इसे विश्व पटल पर ले जाने का मन बनाया.”

इमेज स्रोत, GIRISH MALIK
इससे पहले भारत की ओर से ऑस्कर की दौड़ में अंतिम पायदान तक पहुंचकर नाकाम रहे वाली फ़िल्मों में 'मदर इंडिया' और 'लगान' हैं.
उम्मीद
गिरीश, अपनी फ़िल्म को लेकर बड़े आशान्वित हैं. उन्हें यक़ीन है कि उनकी फ़िल्म, ऑस्कर लाने में ज़रूर कामयाब होगी.
गिरीश के मुताबिक़, "अब ऑस्कर का यह सूखा जल्द ही ख़त्म होने वाला है. लायर्स डाइस या जल ये सम्मान जीतने में कामयाब होंगी."

इमेज स्रोत, GIRISH MALIK
जल के अलावा भारत की ओर से ए आर रहमान के संगीत से सजी कोचेडियान को भी बेस्ट ओरिजनल स्कोर के लिए नामांकित किया गया है.
इस अवॉर्ड की अंतिम सूची की घोषणा 15 जनवरी 2015 को की जाएगी और पुरस्कार वितरण 22 फ़रवरी 2015 को होगा.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












