गौहर ख़ान के बाद अब किसको पड़ा थप्पड़?

इमेज स्रोत, Dale Bhagwagar Media Group
गौहर ख़ान के बाद अब एक और थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है.
मुंबई में राखी सांवत की ऩई फ़िल्म 'मुंबई कैन डांस साला' के प्रमोशन के दौरान गुरूवार को स्टेज पर राखी के साथ आई एक युवती ने फ़िल्म के निर्देशक सचिंद्र शर्मा पर हमला बोल दिया.
मनीषा नाम की इस लड़की ने पहले सचिंद्र को थप्पड़ मारे और फिर उन पर राखी सावंत का रोल काटने और फ़िल्म में अश्लील दृश्य करने पर दबाव डालने की बात कही.
'राखी के साथ काम नहीं'

इमेज स्रोत, Dale Bhagwagar Media Group
सचिंद्र पर हमला करने के बाद ये लड़की बाहर चली गई लेकिन निर्देशक की पत्नी ने इसके बाद उस लड़की पर हमला बोल दिया. वहां मौजूद गार्डस ने उन्हें बचाया.
निर्देशक ने बीबीसी से कहा, "मैंने आज तक सुना ही था कि राखी सावंत ड्रामा क्वीन है आज देख भी लिया, मैं आईंदा इनके साथ भूल के भी काम नहीं करूंगा."
निर्देशक ने मनीषा नाम की इस लड़की को पहचानने से भी इंकार किया और कहा कि राखी सावंत पब्लिसिटी के लिए ये सब हथकंडे अपना रही हैं.
कुछ दिन पहले गौहर ख़ान को एक टीवी शो के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












