भारत की लड़कियां बहुत सुंदर हैं: माहिरा

इमेज स्रोत, ZINDAGI
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पाकिस्तानी सीरियल 'हमसफ़र' से भारत में मशहूर हुई पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा ख़ान को हिंदी फ़िल्में देखना बहुत पसंद है.
साल 2011 में शोएब मंसूर की फ़िल्म 'बोल' से उन्होंने अपने करियर का आगाज़ किया था.
वो शाहरुख़ ख़ान की दीवानी हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता की कायल हैं.
बीबीसी हिन्दी से उनकी ख़ास बातचीत के कुछ चुनिंदा अंश माहिरा की ज़बानी.
एक्टिंग की शुरुआत

इमेज स्रोत, ZINDAGI
पाकिस्तान में हिंदी फ़िल्में दिखाने की मनाही थी.
मैंने बचपन में चुपके से 'राम लखन' फ़िल्म देखी और तय कर लिया कि मुझे तो अब फ़िल्में ही करनी है.
बचपन से ही एक्टिंग का शौक़ लग गया था. मैं छुप-छुप कर हिंदी फ़िल्में देखती और उनके बारे में सोचती.
पाकिस्तान में हिंदी फ़िल्में

इमेज स्रोत, ZINDAGI
हम लोग बचपन से ही हिंदी फ़िल्मे देखते हुए पले-बढ़े हैं.
हमारे लिए ये अल्टीमेट मनोरंजन का साधन होता था.
हम हर शुक्रवार का इंतज़ार करते रहते थे.
जैसे हमारे यहां के टीवी ड्रामा यूनीक हैं वैसे ही हिंदी फ़िल्मों का जवाब नहीं.
पाकिस्तानी फ़िल्में

इमेज स्रोत, ZINDAGI
ऐसा नहीं है कि हिंदी फ़िल्मों ने पाकिस्तानी फ़िल्मों को दबा दिया है.
इस साल ईद में हमारे यहां 'हैदर' और 'बैंग बैंग' के साथ पाकिस्तानी फ़िल्में 'ना मालूम अफ़राद' और '021' भी रिलीज़ हुईं.
चारों में से सबसे ज़्यादा कारोबार 'ना मालूम अफ़राद' ने किया.
हमारे दर्शक भी अच्छी फ़िल्में देखना चाहते हैं. वो चाहे किसी भी देश की हों.
टीवी शो

इमेज स्रोत, ZINDAGI
पाकिस्तानी टीवी सीरियलों में ड्रामा हमेशा से मज़बूत रहा है. लेकिन हमारे यहां 20-25 एपिसोड्स में कहानी ख़त्म हो जाती है.
मुझे गर्व है कि पाकिस्तानी सीरियल भारत में पसंद किए जा रहे हैं.
इसी वजह से यहां भी लोग मुझे पहचानने लगे हैं.
वीज़ा
वीज़ा को जितना बड़ा मुद्दा बनाया जाता है उतना है नहीं. बड़े आराम से पाकिस्तानी कलाकार यहां आ जा सकते हैं.
यहां पर आतिफ़ असलम के कॉन्सर्ट होते हैं.
काश मैं अपने शो 'हमसफ़र' के डीवीडी भारतीय राजनेताओं को और हिंदी फ़िल्मों के डीवीडी पाकिस्तानी नेताओं को भेज पाती.
भारतीय लड़कियाँ

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तानी लड़कियों की सुंदरता की काफ़ी बातें होती हैं लेकिन भारत में भी ख़ूबसूरती कम नहीं है.
दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़, ऐश्वर्या राय बच्चन सभी एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत अभिनेत्रियां हैं.
परिवार

इमेज स्रोत, ZINDAGI
मेरे पति का वास्ता विज्ञापन की दुनिया से है.
हम दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे.
वो हिंदी फ़िल्में नहीं देखते. उन्हें अमरीकन फ़िल्में देखना ज़्यादा पसंद है.
शाहरुख़ की प्रशंसक

इमेज स्रोत, colors
मैं रणबीर कपूर और शाहरुख़ ख़ान दोनों ही के साथ काम करना चाहती हूं.
जब मैं छठी कक्षा में थी तभी से शाहरुख़ ख़ान पर मेरा क्रश था.
शाहरुख़ के सामने अगर मैं सफ़ेद सलवार कमीज़ पहनकर दौड़ के जा सकूं तो इसे कहेंगे फ़िल्मों की ताक़त.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












