स्टार बनने की क़ाबिलियत नहीं: मनोज बाजपेई

इमेज स्रोत, TEVAR
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मनोज बाजपेई अपने आपको एक अच्छा कलाकार तो मानते हैं लेकिन क़बूल करते हैं कि वो स्टार नहीं हैं.
बीबीसी से ख़ास बात करते हुए मनोज ने कहा, "एक स्टार के अंदर विशेष किस्म की ख़ासियत होती है. मुझमें वो क़ाबिलियत नहीं."
अगले साल की शुरुआत में मनोज बाजपेई दिखेंगे अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फ़िल्म 'तेवर' में.
मनोज अपनी एक और कमी की तरफ़ इशारा करते हैं, "मैं खालिस मसाला फ़िल्मों की तरह के रोमांटिक रोल नहीं कर सकता."
'दबाव में काम नहीं'

इमेज स्रोत, HOTURE
साल 1998 में आई 'सत्या' में भीखू म्हात्रे का किरदार निभाकर मनोज ने ख़ासी लोकप्रियता हासिल की.
लेकिन मनोज ने उसके बाद भी बड़ी गिनी चुनी फ़िल्में कीं.
वो कहते हैं, "ऐसे रोल जो मैं कर सकता हूं वो आने भी तो चाहिए. मुझे जो रोल पसंद आते थे वो मैं झट से स्वीकार कर लेता."

इमेज स्रोत, TEVAR
मनोज बाजपेई ये भी मानते हैं कि अच्छे रोल के लालच में उन्होंने कई बार बहुत कम पैसों में फ़िल्में कर लीं.
उन्होंने बताया, "अब मैं ऐसा नहीं करूंगा. मैंने तय किया है कि जितने पैसों का हक़दार हूं उससे कम में कोई फ़िल्म नहीं करूंगा. किसी दबाव में काम नहीं करूंगा."
'फ़िल्मी पार्टी पसंद नहीं'

मनोज बाजपेई को फ़िल्मी पार्टियों में जाना पसंद नहीं है.
वो रात को जल्दी सोना और परिवार के साथ समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं.

इमेज स्रोत, PRAKASH JHA PRODUCTION
मनोज अपने करियर के पड़ाव से बड़े संतुष्ट हैं.
वो जल्द ही एक फ़िल्म की शूटिंग करेंगे जिसमें वो 60 साल के एक समलैंगिक प्रोफ़ेसर का किरदार निभाएंगे.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












