प्रियंका मेरी गॉडमदर नहीं: परिणीति

इमेज स्रोत, AP Yashraj Films
प्रियंका और परिणीति के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, ऐसा अब धीरे धीरे सामने आने लगा है.
दरअसल परिणीति चोपड़ा 11 फ़िल्म पुरानी हो चुकी हैं लेकिन आज तक प्रियंका उनके प्रमोशन के लिए खुलकर सामने नहीं आईं.
वहीं मनारा कि फ़िल्म के प्रमोशन में प्रिंयंका ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस बात से लोगों ने कयास लगाना शुरु कर दिया था कि क्या प्रियंका परिणीति को आगे बढ़ाने की ज़्यादा इच्छुक नहीं है?
लेकिन 'ज़िद' फ़िल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में प्रियंका ने कहा, "मैं अपनी बहनों की गॉडमदर हूं और उनको जब भी बॉलीवुड में ज़रूरत पड़ेगी मैं उनके साथ रहूंगी."

इमेज स्रोत, AFP
प्रियंका के इस बयान के बाद सभी को लगा था कि चोपड़ा बहनों के बीच सब ठीक ठाक है लेकिन अब परिणीति ने प्रियंका के बयान का खंडन किया है.
परिणीति ने मुंबई के एचटी कैफ़े को बताया, "प्रियंका मेरी गॉडमदर नहीं है, मैं अपने फ़िल्म संबंधी फ़ैसले आदित्य चोपड़ा से पूछ कर लेती हूं. आदित्य ही मेरे मेन्टर हैं क्योंकि मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर लाने का आइडिया उनका था न कि किसी और का."
परिणीति के इस बयान के बाद ये साफ़ हो गया है कि तीनों चोपड़ा बहने काम भले ही एक इडंस्ट्री में कर रही हैं, विचार शायद अलग-अलग रखती हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












