हैप्पी एंडिग: 'नग्न' शब्द हटाने की हिदायत

सैफ़ अली ख़ान, इलियाना डी क्रूज़

इमेज स्रोत, AFP

सैफ़ अली ख़ान अपनी फ़िल्म 'हैप्पी एंडिंग' को लेकर सेंसर बोर्ड के नए निर्देश से परेशान हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से 'यूए सर्टिफ़िकेट' मिल चुका है लेकिन अब बोर्ड फ़िल्म के एक संवाद को हटवाना चाहता है.

'हैप्पी एंडिग' के एक सीन में सैफ़ अली ख़ान "नेकेड गर्ल्स (नग्न लड़कियां)" कहते हैं और सेंसर बोर्ड ने सैफ़ से इसे हटाने को कहा है.

इलियाना डी क्रूज़

इमेज स्रोत, ILLUMINATI FILMS

फ़िल्म में मुख्य रोल निभाने के अलावा सैफ़ फ़िल्म के निर्माता भी हैं.

इसके अलावा फ़िल्म में कई और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिन्हें सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक पाया और उन्हें म्यूट करने के निर्देश दिए.

'हैप्पी एंडिंग' में इलियाना डी क्रूज़, कल्कि और गोविंदा की भी अहम भूमिका है.

फ़िल्म 21 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)