कृष्णा श्रॉफ़ बनेंगी फ़िल्ममेकर!

कृष्णा श्रॉफ़

इमेज स्रोत, hoture images

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से.

टाइगर श्रॉफ़ को जिस तरह बॉलीवुड ने स्वीकार किया, उसी को ध्यान में रख कर अब टाइगर की बहन और जैकी श्रॉफ़ की बेटी कृष्णा भी फ़िल्मों में अपनी किस्मत आज़मा रही हैं.

टाइगर श्रॉफ़

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala

लेकिन जहां ज़्यादातर देखा गया है कि बड़े अभिनेताओं की बेटी जैसे सोनम कपूर, करीना कपूर, सोनक्षी सिन्हा अपने पिता के ही नक़्श-ए-कदम पर चलती है और एक्टिंग करती है.

इन सबसे अलग जैकी श्रॉफ़ की बेटी कृष्णा ने फ़िल्म मेकर बनने का फैसला किया है.

कृष्णा ने हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई है ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी पर और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का नाम है 'ब्लैक शिप' जिसकी चर्चा अभी से ही पूरे बॉलीवुड में होने लगी है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)