उन्होंने चुराया हमारा गाना: मीत ब्रदर्स

इमेज स्रोत, meet brothers
- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
'देखिए पहले कहते थे कि भारत के म्यूजिक डायरेक्टर्स कॉपी करते हैं लेकिन इस बार इन्होंने हमें कॉपी किया है.'
ऐसा कहा संगीतकार जोड़ी 'मीत ब्रदर्स' ने जब मैंने उनसे पुछा उनके गाने 'बेबी डॉल' की धुन पर बलूची भाषा में बने एक गाने के बारे में.
पिछले हफ़्ते शनिवार को एक टीवी चैनल ने अपनी वेबसाइट पर एक बलूची भाषा में बने गाने का ज़िक्र किया जिसकी धुन हु-ब-हु फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के गाने बेबी डॉल से मिलती जुलती है.
गाने की कॉपी
अब क्या बलूची भाषा में बना ये गाना 'बेबी डॉल' की कॉपी है या 'बेबी डॉल' इस बलूची गाने की कॉपी है?

इमेज स्रोत, youtube
इस दुविधा को दूर करने के लिए हमनें बात की 'मीत ब्रदर्स' के हरमीत से जिन्होंने हमारे इस प्रश्न का जवाब दिया.
हरमीत ने हमसे कहा, "मैंने वो गाना देखा और उसे उन्होंने नाम भी दिया है 'बेबी डॉल'. अगर आप यू ट्यूब पर देखेंगे तो ये वीडियो जुलाई के महीने में आया है और हमारा गाना तो फरवरी के महीने में आ गया था."

इमेज स्रोत, Hoture Images
उन्होंने आगे कहा, "भारत है प्रसिद्ध है गाने कॉपी करने में पर इस बार गाना भारत ने कॉपी नहीं किया. इस बार भारत का गाना किसी और देश ने कॉपी कर लिया."
तो हरमीत ने तो हमारे सवाल का जवाब दे दिया है पर क्या ये गाना बलूचिस्तान की संस्कृति का हिस्सा है? क्या ये उनका लोक गीत तो नहीं? अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












