प्रियंका की बहन की बोल्ड शुरुआत

ज़िद

इमेज स्रोत, ZID

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

परिणीति चोपड़ा और मीरा चोपड़ा के बाद प्रियंका चोपड़ा की एक और बहन मन्नारा हांडा बॉलीवुड में क़दम रख रही हैं.

मन्नारा, प्रियंका चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं.

वो फ़िल्म 'ज़िद' से अपनी शुरुआत कर रही हैं और इसमें उनका ख़ासा बोल्ड किरदार है.

ज़िद

इमेज स्रोत, ZID

इमेज कैप्शन, मन्नारा, फ़िल्म 'ज़िद' से बॉलीवुड करियर शुरू कर रही हैं

क्या ये अपनी बहनों से अलग छवि बनाने की कोशिश है?

बीबीसी से बात करते हुए मन्नारा कहती हैं, "प्रियंका ने भी तो फ़िल्म एतराज़ में बेहद बोल्ड रोल के साथ शुरुआत की थी. तो फिर मेरा रोल कैसे उससे कम या ज़्यादा बोल्ड हो गया?"

लेकिन वो ख़ुशी ज़ाहिर करती हैं कि परिणीति और प्रियंका दोनों ने ही फ़िल्म के ट्रेलर की तारीफ़ की है.

'बिंदास हूं'

इससे ज़्यादा अपनी बहनों के ज़िक्र पर वो थोड़ी सी ख़फ़ा भी हो जाती हैं और ग़ुज़ारिश करती हैं कि उनसे उनके करियर पर बात की जाय.

वो कहती हैं, "मेरे मां-बाप ने मुझे बिंदास और बहादुर बनाया. मुझे बोल्ड रोल करने में हिचक नहीं. लेकिन साथ ही मैं अलग-अलग किस्म के किरदार अदा करना चाहूंगी."

'ज़िद'

इमेज स्रोत, ZID

'ज़िद', 28 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. इसके निर्माता अनुभव सिन्हा हैं.

फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा करेगी, ये तभी पता चलेगा लेकिन फ़िलहाल मन्नारा, यूट्यूब पर फ़िल्म के ट्रेलर को ही मिली प्रतिक्रिया मे गदगद हैं और दावा करने से नहीं चूकतीं कि फ़िल्म ज़रूर चल निकलेगी.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)